अच्छा हुआ मेरी शादी नहीं हुई... सौरभ हत्याकांड पर धीरेंद्र शास्त्री ने ली चुटकी, कहा- 'देश में नीला ड्रम वायरल हो रहा है, पति सदमे में हैं'

Edited By Mamta Yadav,Updated: 27 Mar, 2025 02:13 AM

it is good that i did not get married  dheerendra shastri

बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा मेरठ में 5 दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लाखों की तादात में श्रद्धालु बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री को सुनने पहुंच रहे हैं। ऐसे में बुधवार को बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र...

Meerut News, (आदिल रहमान): बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा मेरठ में 5 दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लाखों की तादात में श्रद्धालु बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री को सुनने पहुंच रहे हैं। ऐसे में बुधवार को बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि आजकल देश में नीला ड्रम बहुत वायरल है और बहुत से पति इससे सदमे में है। उन्होंने कहा कि मेरठ से औरंगज़ेब की निशानियां मिटनी चाहिए और मेरठ से हिन्दू राष्ट्र के लिए क्रांति हो।

हिंदू राष्ट्र में गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा प्राप्त हो
दरअसल, मेरठ के जागृति विहार इलाके में बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा 5 दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं। ऐसे में आज बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा एक प्रेस वार्ता की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र में गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा प्राप्त हो, पूरे विश्व को एक सूत्र में पिरोने का काम वो करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र में सभी लोगों को रहने का अधिकार होगा जैसा की दुबई में मुसलमान को प्राथमिकता है वैसे ही हिंदू राष्ट्र में हिंदुओं को प्राथमिकता होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जो संतों की हत्या करते हैं, दंगा करवाते हैं वो देश को तोड़ने वाली साज़िशें हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरठ से औरंगज़ेब की निशानियां मिटनी चाहिए और मेरठ से हिन्दू राष्ट्र के लिए क्रांति हो।

खास बात यह रही इस दौरान बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा सौरभ हत्याकांड पर चुटकी लेते हुए कहा गया कि इन दिनों भारत में नीला ड्रम बहुत वायरल है और इसके चलते देश के पति सदमे में है, डरे हुए हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि भगवान की कृपा है कि हमारी शादी नहीं हुई है।

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!