अगर मंदिरों में ताकत होती तो लुटेरे भारत न आते": सपा विधायक ने दिया विवादित बयान

Edited By Ramkesh,Updated: 14 Apr, 2025 08:19 PM

if temples had power robbers would not have come to india

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंझनपुर से विधायक और सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने कई विवादास्पद बयान दिए। उन्होंने बीजेपी, बसपा और तुलसीदास पर तीखे शब्दों में हमला बोला।

कौशांबी (कुलदीप द्विवेदी):अम्बेडकर जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंझनपुर से विधायक और सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने कई विवादास्पद बयान दिए। उन्होंने बीजेपी, बसपा और तुलसीदास पर तीखे शब्दों में हमला बोला।

सरोज का आरोप
सरोज ने कहा कि राम का नारा लगाकर कुछ नहीं होगा, इससे सिर्फ जनता को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर मंदिरों में वास्तव में शक्ति होती, तो इतिहास में मोहम्मद बिन कासिम, महमूद गजनवी और मोहम्मद गौरी जैसे लुटेरे भारत नहीं आते। उन्होंने सत्ता को असली ताकत का स्रोत बताया और तंज कसते हुए कहा कि अब बाबा (योगी आदित्यनाथ) भी सत्ता के मंदिर में विराजमान हैं और हेलीकॉप्टर से घूमते हैं।

"जय भीम" का समर्थन
इंद्रजीत सरोज ने कहा कि "जय भीम" का नारा लगाने से ही समाज का विकास संभव है। उन्होंने खुद को इसका उदाहरण बताते हुए कहा कि इसी सोच की बदौलत वे पांच बार विधायक और एक बार मंत्री बने हैं।

तुलसीदास और बसपा पर टिप्पणी
तुलसीदास पर सवाल उठाते हुए सरोज ने कहा कि उन्होंने नीची जातियों के लिए आपत्तिजनक बातें लिखीं, लेकिन अकबर के शासनकाल में मुस्लिम शासकों के खिलाफ कुछ नहीं कहा। सरोज ने बसपा प्रमुख मायावती पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि करछना में एक दलित युवक को ज़िंदा जलाने की घटना के बाद भी वे वहाँ नहीं पहुँचीं।

सरोज का भाजपा सरकार पर हमला
उन्होंने भाजपा सरकार पर गरीबों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि आज दलित समाज अपनी बेटियों की शादी तक नहीं कर पा रहा और मजबूरी में उन्हें बेचने को मजबूर है। साथ ही आरोप लगाया कि कर्णी सेना समाजवादी नेताओं को खुलेआम गालियाँ दे रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!