Edited By Ramkesh,Updated: 03 Jan, 2026 02:25 PM

बंग्लादेश में हिन्दू युवक की हत्या के बाद से लोग गुस्से में है। भारत सरकार से हिंदुओं की रक्षा के लिए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसी बीच आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) में एक बांग्लादेशी क्रिकेटर के शामिल होने से लोगों में भारी उभाल है
गाजियाबाद: बंग्लादेश में हिन्दू युवक की हत्या के बाद से लोग गुस्से में है। भारत सरकार से हिंदुओं की रक्षा के लिए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसी बीच आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) में एक बांग्लादेशी क्रिकेटर के शामिल होने से लोगों में भारी उभाल है। इसे लेकर बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने केकेआर टीम के मालिक अभिनेता शाहरुख खान पर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने एक संस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कहा कि शाहरुख खान की फिल्मों का बहिष्कार करने की अपील की। विधायक ने कहा कि कोई भी उनकी फिल्में न देखे ये पक्का जिहादी है उनका सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए।
नंदकिशोर गुर्जर ने यह भी कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार कार्रवाई करेगी। उन्होंने अभिनेता पर देशविरोधी मानसिकता रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि उनमें थोड़ी भी शर्म है तो उन्हें बांग्लादेश जाकर अपनी मौसी के पास चले जाना चाहिए।
हालांकि, इस पूरे मामले पर अभी तक शाहरुख खान या कोलकाता नाइट राइडर्स प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बयान के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है