लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह): अयोध्या गैंगरेप पर मामले को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच एक फिर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रेप पीड़िता का DNA टेस्ट करवाना कैसे गलत हो सकता है। उन्होंने कहा कि अयोध्या कांड की सच्चाई पुलिस को पता है। अयोध्या हार को भारतीय जनता पार्टी पचा नहीं पर रही है। इस वजह से मामले में पुलिस पर दबाव बना कर बेकसूर लोगों को झूठे केस में फंसा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है।
भारतीय जनता पार्टी का एक ही काम है वो काम बिगड़ना
अखिलेश यादव ने कहा कि हरिशंकर तिवारी जी के परिवार के लोग उनके गांव के उनके आसपास के लोग हरिशंकर तिवारी को सम्मान देना चाहते हैं उनकी प्रतिमा लगाना चाहते थे लेकिन सरकार ने डरने का काम किया। जानबूझकर बुलडोजर चला दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस को अपना कार्यकर्ता बनाकर जिस तरह से काम कर रही है। उससे कभी कामयाब नहीं होगी, जनता तैयार है आगे और सबक सिखाएगी।
समाजवादी पार्टी को बदनाम करने की साजिश कर रही बीजेपी
अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कि साजिश चुनाव से पहले षड्यंत्र कर रही है बीजेपी का लक्ष्य पहले से रहा है समाजवादियों को कैसे बदनाम किया जाए। उन्होंने कहा कि खास करके मुसलमान को लेकर के जो बीजेपी की सोच है वो डेमोक्रेटिक है। अनकंस्टीट्यूशनल है जो कॉन्स्टिट्यूशन पर भरोसा नहीं करता वो योगी नहीं हो सकता।
अखिलेश बोले मैं तीन घटनाओं का जिक्र करना चाहता हूं:-
उन्होंने कहा कि पहली घटना हाथरस साधु संत के प्रोग्राम के लिए भाजपा के नेताओं ने पत्र लिखा था - लेकिन जो प्रशासन को इंतजाम करना चाहिए था कोई इंतजाम नहीं हुआ परिणाम ये हुआ की बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई।
दूसरी गोमती नगर में की घटना में सूची बहुत लंबी थी पुलिस ने पूरी सूची दी थी पुलिस की सूची में के सारे नाम थे मुख्यमंत्री जी ने केवल यादव और मुस्लिम का नाम क्यों दिया। सच्चाई पुलिस भी जानती है की जिस यादव लड़के का नाम दिया गया वो चाय पीने गया था पुलिस को यादव मिल गया इसलिए उसे जेल भेज दिया। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो वर्दी पहनकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बन कम कर रहे हैं ।
समाजवादी पार्टी अगर कह रही है डीएनए टेस्ट होना चाहिए कैसे मुख्यमंत्री है इन्हें किसने राय दिया ये संशोधित कानून किसने बनाया 2023 का संशोधित कानून इन्होंने ही बनाया अगर 7 साल से ज्यादा की सजा का प्रावधान है तो डीएनए टेस्ट होना चाहिए।
पुलिस बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है
पुलिस वाले कह रहे हैं कि हमें तो नौकरी बचानी है अपने बनारस में देखा होगा अधिकारियों पर कितना प्रेशर है कि उसने व्यापारी के सर पर अपना सर मार दिया तो सरकार का दबाव अधिकारियों पर भरपूर सभी अधिकारी है जानते हैं और समझते हैं अगर इशारे पर काम नहीं करेंगे तो नौकरी बचा पाना मुश्किल है। भाजपा को हर जगह राजनीति और बोर्ड दिखाई दे रहा है ये कितना भी कर ले इनका सफाया होना निश्चित है। जनता इनको हराएगी तभी इनका इलाज होगा।
बीजेपी मुसलमान का अधिकार छिनना चाहती है
हमारे मुख्यमंत्री जी को पता चला कि नजूल उर्दू शब्द है अधिकारी समझते रहे नजूल का मतलब कुछ और है लेकिन हमारे मुख्यमंत्री को लगा कि ये मुसलमान की जमीन है। पूरा का पूरा प्रयागराज खाली कराने व गोरखपुर भी लेकिन गोरखपुर में कुछ उनका अपना स्वार्थ आ गया। सरकार ने फर्जी जनगणना कर करके एंग्लो इंडिया की सीट छीन ली। पिछड़ा दलित अनुसूचित जनजाति के जो लोग लखनऊ से लेकर दिल्ली तक जुड़े हैं वह भी बीजेपी का साथ छोड़ दें।
कन्नौज में दलित समाज की बेटी के साथ जो घटना हुई पुलिस और बीजेपी के लोगों ने मिलकर एक झूठी कहानी बनाई है उसे पेड़ पर लटका के बताया कि उसने आत्महत्या की है। उसका पोस्टमार्टम तक नहीं करवाया गया पोस्टमार्टम किसकी वजह से नहीं हुआ है वहां के बीजेपी के नेता की वजह से उस बेटी का पोस्टमार्टम नहीं हुआ मीडिया के माध्यम से सरकार से कहना चाहते हैं उसे बेटी का पोस्टमार्टम करवाए और जो बीजेपी के कार्यकर्ता नेता शामिल थे उन पर कार्रवाई हो उन पर भी बुलडोजर चलाया जाए।