Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 10 Aug, 2020 12:48 PM

आज 21 सदी में बेटियां पिता के लिए बेटों से भी बढ़कर हो गई हैं। सफलता का परचम तो विश्व में लहरा ही रही हैं इसके साथ ही वह तमाम ऐसे काम कर रही हैं जो कि पिता मां-बाप के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण...
हापुड़ः आज 21 सदी में बेटियां पिता के लिए बेटों से भी बढ़कर हो गई हैं। सफलता का परचम तो विश्व में लहरा ही रही हैं इसके साथ ही वह तमाम ऐसे काम कर रही हैं जो कि पिता मां-बाप के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। उत्तर प्रदेश हापुड़ की जिलाधिकारी अदिति सिंह ने पिता के निधन के बाद ब्रजघाट गंगा तट पर नम आंखों से उनका अंतिम संस्कार किया।
बता दें कि अदिति सिंह के 74 वर्षीय पिता धनन्जय प्रताप सिंह का बीमारी के चलते निधन हो गया। ब्रजघाट गंगा तट पर उन्होंने पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान सीडीओ उदय सिंह, एडीएम जयनाथ यादव, एएसपी सर्वेश मिश्रा, एसडीएम विजय वर्धन तोमर, सत्यप्रकाश, विशाल यादव, तहसीलदार सुरेन्द्र प्रताप यादव इओ संजीवन राम यादव, के अलावा अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। उनके पिता धनन्जय प्रताप सिंह भारत सरकार में सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे और पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे।