पहले कार ने मारी टक्कर, फिर क्रेटा ने रौंदा! देवरिया के NH-727A पर पिता-बेटे को बाइक समेत उड़ा ले गई गाड़ी—CCTV में कैद खौफनाक मंजर

Edited By Anil Kapoor,Updated: 14 Dec, 2025 07:01 AM

in deoria a car took away a father and son along with their bike

Deoria News: उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के बैतालपुर कस्बे में शनिवार को नेशनल हाईवे 727A पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में पहले एक लाल रंग की कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और जैसे ही वह सड़क पर गिरा, तभी पीछे से आई काले रंग...

Deoria News: उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के बैतालपुर कस्बे में शनिवार को नेशनल हाईवे 727A पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में पहले एक लाल रंग की कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और जैसे ही वह सड़क पर गिरा, तभी पीछे से आई काले रंग की क्रेटा कार ने गिरे हुए युवक और बच्चे को बाइक समेत रौंदते हुए फरार हो गई।

CCTV में कैद हुई पूरी घटना
यह पूरा हादसा पास में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। हादसा होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोग तुरंत घायलों को बचाने के लिए दौड़े और एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

बाइक पर था पिता और 12 साल का बेटा
घायल युवक की पहचान राजीव प्रसाद के रूप में हुई है, जो देवरिया जिले के जैतपुरा गांव का रहने वाला है। वह शनिवार दोपहर करीब 12 बजे अपने 12 वर्षीय बेटे के साथ बाइक से बैतालपुर की ओर जा रहा था। बताया गया कि वह डिवाइडर कट के पास बाइक को सड़क के किनारे से निकाल रहा था, तभी तेज रफ्तार लाल रंग की कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।

दूसरी कार ने बाइक समेत उड़ा दिया
टक्कर लगते ही राजीव और उसका बेटा सड़क पर गिर गए। इससे पहले कि वे संभल पाते, पीछे से आ रही काले रंग की क्रेटा कार ने दोनों को बाइक समेत कुचल दिया और मौके से फरार हो गई।

युवक के पैर में फ्रैक्चर, बच्चे का इलाज जारी
हादसे में राजीव प्रसाद के पैर में फ्रैक्चर आया है, जबकि उसका 12 साल का बेटा भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। दोनों को इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

आरोपियों की तलाश में पुलिस
गौरीबाजार थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर दोनों कारों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!