जेल में गायत्री प्रजापति पर जानलेवा हमला! जांच रिपोर्ट में खुला चौंकाने वाला सच—साजिश नहीं, बहस बनी थी खूनी झड़प का कारण

Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 Dec, 2025 02:21 PM

gayatri prajapati was attacked in jail investigation report reveals shocking

Lucknow News: लखनऊ जेल अस्पताल में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर हुए हमले की जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। जेल प्रशासन ने साफ कर दिया है कि यह हमला किसी राजनीतिक साजिश, योजना या षडयंत्र का हिस्सा नहीं था। इसे एक आकस्मिक विवाद......

Lucknow News: लखनऊ जेल अस्पताल में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर हुए हमले की जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। जेल प्रशासन ने साफ कर दिया है कि यह हमला किसी राजनीतिक साजिश, योजना या षडयंत्र का हिस्सा नहीं था। इसे एक आकस्मिक विवाद बताया गया है।

अखिलेश यादव ने उठाए थे सवाल
हमले के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी की जेल सुरक्षा पर सवाल उठाए थे और इस घटना की न्यायिक जांच की मांग की थी। उनका कहना था कि उत्तर प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है। हालांकि अब आई रिपोर्ट में ऐसा कोई तथ्य नहीं मिला जो साजिश की ओर इशारा करे।

कैसे हुआ विवाद?—जांच में खुलासा
जांच रिपोर्ट के अनुसार, घटना जेल अस्पताल में दवाइयां बांटते समय हुई। एक बंदी और गायत्री प्रजापति के बीच कहासुनी हो गई। बहस बढ़ने पर बंदी ने लोहे की पटरी उठाकर प्रजापति के सिर पर वार कर दिया। उन्हें तुरंत अस्पताल में प्राथमिक इलाज दिया गया और बाद में वापस जेल भेज दिया गया। जांच टीम ने सभी बंदियों और अस्पताल स्टाफ के बयान लिए। सभी के बयान एक जैसे निकले—कहीं भी किसी 'पूर्वनियोजित हमले' के संकेत नहीं मिले।

सीसीटीवी फुटेज में क्या मिला?
जेल प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज की भी गहराई से जांच की। फुटेज में भी— कोई तैयारी, कोई साजिश, कोई राजनीतिक एंगल नहीं मिला। वीडियो में साफ दिखा कि कहासुनी अचानक बढ़ी और उसी के बाद हमला हुआ। रिपोर्ट को शासन को भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई सरकार तय करेगी।

पहले क्या कहा था जेल प्रशासन ने?
अक्टूबर में ही लखनऊ कारागार रेंज के DIG डॉ. राम धनी ने बयान दिया था कि हमला किसी साजिश का हिस्सा नहीं है। उन्होंने बताया कि गायत्री प्रजापति ने बंदी से आपत्तिजनक शब्द कहे थे, जिसके बाद बंदी ने गुस्से में हमला कर दिया।

हमला क्यों हुआ था?
जेल अस्पताल में कैदी विश्वास सफाई कर रहा था। उसी समय गायत्री प्रजापति से उसकी बहस हो गई। धक्का-मुक्की बढ़ने पर उसने अलमारी के नीचे लगी स्लाइडिंग पटरी निकालकर प्रजापति के सिर पर मार दी।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!