Edited By Mamta Yadav,Updated: 30 Aug, 2025 10:59 PM

उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले की दीवानी अदालत ने हत्या के मामले में दोषी चार लोगों को उम्रकैद और 72-72 हजार रुपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।
Azamgarh News: उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले की दीवानी अदालत ने हत्या के मामले में दोषी चार लोगों को उम्रकैद और 72-72 हजार रुपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।
जिला शासकीय अधिवक्ता प्रियदर्शी पियूष त्रिपाठी तथा राम नयन पांडेय के अनुसार वादिनी मुकदमा माला यादव ने 22 सितंबर 2013 को लिखित तहरीर दी थी कि राम भुवाल यादव,बिन्दू यादव, संदीप तथा पूर्णमासी यादव ने फावड़ा, हसिया, कुदाल व लाठी से उनके माता पिता तथा दादा पर हमला कर दिया। जिसकी वजह से आई चोटों के कारण राम सुमेर यादव की मृत्यु हो गई।