Edited By Anil Kapoor,Updated: 03 Apr, 2025 12:33 PM

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के रहनकलां में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने अपने भाई की सगी साली की हत्या कर दी और फिर खुद भी खुदकुशी कर ली। इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप .....
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के रहनकलां में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने अपने भाई की सगी साली की हत्या कर दी और फिर खुद भी खुदकुशी कर ली। इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम दीपक है और उसकी साली का नाम ज्योति है। दोनों के बीच प्यार का रिश्ता था, जो अवैध संबंधों में तब्दील हो गया था। बुधवार को दीपक अपने भाई की ससुराल में आया, जहां ज्योति से उनकी बातचीत हुई। बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि दीपक ने ज्योति को गोली मार दी।
गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिवार के लोग
बताया जा रहा है कि गोली की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दीपक ने ज्योति को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि दीपक के इस कदम से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। मामले की जांच की जा रही है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर दोनों के बीच झगड़ा किस वजह से हुआ।