गांवों में कोरोना का तेजी से बढ़ रहा संक्रमण, दवा का वितरण युद्ध स्तर पर हो: रामगोविंद

Edited By Ramkesh,Updated: 12 May, 2021 08:34 PM

drug distribution should be on war footing ramgovind

उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि गांवों में कोरोना की दवा का वितरण युद्ध स्तर पर होना चाहिए। चौधरी ने बुधवार को कहा, हम लोगों को मरते नहीं छोड़ सकते। कोरोना महामारी अब गांव- गांव में फैल गई है। स्वास्थ्य केंद्रों...

बलिया: उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि गांवों में कोरोना की दवा का वितरण युद्ध स्तर पर होना चाहिए। चौधरी ने बुधवार को कहा, हम लोगों को मरते नहीं छोड़ सकते। कोरोना महामारी अब गांव- गांव में फैल गई है। स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन व बेड की भारी समस्या है। वे मुख्यमंत्री से इस सम्बंध में बात करेंगे। आपसी सहयोग व समझदारी ही इस आपदा से जीत दिलाएगी।''  अपने विधानसभा क्षेत्र बांसडीह के प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा कर अस्पताल में भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों से मिलने के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गांव-गांव में लोग बीमार हैं। स्थिति दिनोंदिन भयावह होती जा रही है।

 उन्होंने डॉक्टरों व अन्य कर्मियों से भी बात कर उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने मरीजों के परिजनों को अपना मोबाइल नंबर दिया और कहा कि 24 घंटे में कभी भी वह इस नंबर पर बात कर अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते हैं। उनकी कोशिश समस्या के समाधान की होगी।  चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी गांवों तक फैल गई है। हर स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की आवश्यकता है। गांवों में दवाओं का युद्ध स्तर पर वितरण होना चाहिए। जहां भी मेडिकल उपकरण और अन्य सुविधाओं की कमी है। वह स्वयं प्रयास कर उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगे।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!