mahakumb

ई रिक्शा में डाला शव, जमीन पर घसीट रहे थे पैर...शामली पुलिस ने मानवता को किया शर्मसार

Edited By Imran,Updated: 29 Jul, 2024 05:28 PM

dead body put in e rickshaw feet were dragging on the ground

अजीबोगरीब कारनामों को हमेशा सुर्खियों में रहने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार जो हम तस्वीर आपको दिखाने जा रहे हैं उन तस्वीरों में उत्तर प्रदेश की योगी पुलिस ने मानवता को शर्मसार किया है, जिसका की एक वीडियो सोशल मीडिया पर...

शामली: अपने अजीबोगरीब कारनामों को हमेशा सुर्खियों में रहने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार जो हम तस्वीर आपको दिखाने जा रहे हैं उन तस्वीरों में उत्तर प्रदेश की योगी पुलिस ने मानवता को शर्मसार किया है, जिसका की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।  वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस एक मृतक के शव को ई रिक्शा में डालकर ले जा रही है और उसके पैर जमीन से घिसटते हुए जा रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
PunjabKesari
दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली का है जहां पर थाना भवन थाना क्षेत्र के गांव उमरपुर निवासी योगेश जलालाबाद में कपड़े का व्यापारी है जो कि किसी काम से थाना भवन से अपने प्रतिष्ठान वापस लौट रहा था। जब वह जलालाबाद पुलिस चौकी के निकट पहुंचा तो उसे तेज गति से आ रही अनियंत्रित कार ने पीछे से टक्कर मार दी और उसे काफी दूरी तक घसीटते हुए ले गई कर के टक्कर लगने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद सूचना थानाभवन पुलिस को मिली तो थानाभवन पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने उस समय मानवता को शर्मसार कर दिया जब पुलिस ने उसके शव को ई रिक्शा में डाल दिया और इतना ही नहीं ई रिक्शा में मृतक कपड़ा व्यापारी के सब को डालकर जब पुलिस ले जा रही थी तो उसके पैर जमीन से घसीटते हुए जा रहे थे जिसको देखकर वहां पर मौजूद किसी व्यक्ति का दिल सहम गया और उसने इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है तो वही लोग वायरल वीडियो पर अपने कमेंट करते हुए शामली पुलिस को तरह-तरह की खरी खोटी बातें सुना रहे हैं।
PunjabKesari
आपको बता दें कि किसी भी दुर्घटना में मृत्यु होने के बाद उसके शव को ले जाने के लिए बाकायदा शव वाहन की व्यवस्था की जाती है और शव वाहन के माध्यम से ही शव को ले जाया जाता है थाना भवन पुलिस को भी कपड़ा व्यापारी के दुर्घटना में मृत्यु के बाद उसके शव को शव वाहन से ले जाना चाहिए था और अगर यदि शव वाहन उपलब्ध नहीं था तो ई रिक्शा में अगर थानाभवन पुलिस कपड़ा व्यापारी के शव को ले जा रही थी तो कम से कम उसके पैर जमीन पर नहीं घसीटने चाहिए थे इसका ध्यान पुलिस को रखना चाहिए था अब अपने इस कारनामे को लेकर एक बार फिर पुलिस सुर्खियों में है और इस बार जो शामली पुलिस ने किया है वह बेहद ही शर्मसार करने वाला है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!