Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 07 Jun, 2021 02:10 PM

उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट अपने पांव सिमेटता दिख रहा है। ऐसे में राहत है कि प्रदेश अनलॉक की ओर बढ़ रहा है। जिन जिलों में 600 से कम पॉजिटिव मामले आ रहे हैं वहां...
नोएडाः उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट अपने पांव सिमेटता दिख रहा है। ऐसे में राहत है कि प्रदेश अनलॉक की ओर बढ़ रहा है। जिन जिलों में 600 से कम पॉजिटिव मामले आ रहे हैं वहां अनलॉक लागू हो जा रहा है। लिहाजा धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट नोएडा में इंटरनेशनल फिल्म सिटी के दिसंबर तक निर्माण शुरू हो सकता हैं। प्रोजेक्ट के लिए यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से फाइनल डीपीआर 8 जून को सीएम योगी को सौंपी जाएगी।
बता दें कि इसके बाद यह तय होगा कि सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट किस रूप में व किस तरह बनेगी। साथ ही इसके वित्तीय प्रबंधन का मॉडल भी तय होगा। यह सब तय होने के बाद ग्लोबल टेंडर के जरिए डवलपर चयन का काम होगा। इसके बाद दिसंबर तक इसका शिलान्यास करा कर प्रथम चरण का निर्माण शुरू कराया सकता है।