Mathura Crime News: बदमाशों की गोली से सिपाही की मौत, गांव में पसरा मातम

Edited By Ajay kumar,Updated: 11 May, 2023 07:20 AM

constable died due to bullet of miscreants mourning spread in the village

उरई में तैनात मथुरा के बलदेव क्षेत्र के गांव अकोस चौरबम्बा निवासी सिपाही की रात के समय गोली मार कर हत्या कर दी गई। रात में ही मृतक सिपाही के परिजनों को घटना की सूचना मिल गई थी। 45 वर्षीय भेदजीत सिंह पहले सेना में थे।

मथुरा: उरई में तैनात मथुरा के बलदेव क्षेत्र के गांव अकोस चौरबम्बा निवासी सिपाही की रात के समय गोली मार कर हत्या कर दी गई। रात में ही मृतक सिपाही के परिजनों को घटना की सूचना मिल गई थी। 45 वर्षीय भेदजीत सिंह पहले सेना में थे। रिटायर्ड होने के बाद वह पुलिस में कांस्टेबल पद पर भर्ती हो गये थे। वर्तमान में उनकी तैनाती उरई की हाईवे चौकी पर थी।

PunjabKesari

ड्यूटी पर तैनात थे सिपाही
घटना मंगलवार की रात लगभग डेढ़ बजे तब हुई जब ड्यूटी पर तैनात सिपाही पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने फायर झोंक दिया। परिजन सिपाही का पार्थिव शरीर लेने के लिए उरई के लिए रवाना हो गए थे। देर शाम तक ग्रामीण शव के गांव पहुंचने का इंतजार कर रहे थे। परिजनों को बताया गया कि मंगलवार की रात को 45 वर्षीय भेद जीत सिंह ड्यूटी पर थे। इसी बीच आ रही एक मोटरसाइकिल पर उन्होंने टार्च लगा दी। मोटरसाइकिल पर बैठे युवकों ने टार्च की रोशनी में सिपाही पर गोली चला दी। गोली लगने से वह घायल हो गए। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती सिपाही भेद जीत सिंह की मौत हो चुकी थी। भेद जीत सिंह के पार्थिव शरीर को गांव लाया गया जहां राजकीय सम्मान के साथ पार्थिव शरीर को सलामी दी गई उत्तर प्रदेश पुलिस परिवार की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

PunjabKesari

शहीद को न्याय जरूर मिलेगा न्यायः एसएसपी
मथुरा एसएसपी शैलेश पांडे भी शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित करने पहुंचे और परिवार को भरोसा दिलाया कि शहीद को न्याय जरूर मिलेगा।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!