कांस्टेबल ने NHRC से मांगी आत्महत्या की अनुमति, जानिए वजह

Edited By Deepika Rajput,Updated: 17 Oct, 2019 10:18 AM

constable asked for permission to commit suicide from human rights

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिला पुलिस लाइन में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को एक पत्र लिखकर आत्महत्या करने देने की अनुमति मांगी है। कांस्टेबल का कहना है कि उसे दो बार दिल का दौरा पड़ चुका है और वह चलने फिरने में असमर्थ है।

अमेठीः उत्तर प्रदेश के अमेठी जिला पुलिस लाइन में तैनात एक कांस्टेबल ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) को एक पत्र लिखकर आत्महत्या करने देने की अनुमति मांगी है।

कांस्टेबल महावीर सिंह ने कहा कि उसने पुलिस महानिरीक्षक सहित आला पुलिस अधिकारियों से इटावा जिले में तबादला करने का अनुरोध किया था, ताकि वह अपना उचित इलाज करा सके लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कांस्टेबल का कहना है कि उसे 2 बार दिल का दौरा पड़ चुका है और वह चलने फिरने में असमर्थ है।

अमेठी की पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग ने बताया कि कांस्टेबल को विभागीय एवं राज्य सरकार के नियमों के तहत हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा है कि वे कांस्टेबल का मेडिकल रिकार्ड एकत्र करें और सुनिश्चित करें कि उसे कम मेहनत वाला कार्य दिया जाए।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!