आनंद गिरी को लेकर प्रयागराज पहुंची CBI, पुलिस लाइन गेस्ट हाउस में फिर करेगी पूछताछ

Edited By Ramkesh,Updated: 30 Sep, 2021 07:13 PM

cbi reaches prayagraj regarding anand giri

महंत नरेंद्र गिरी की मौत साजिश थी या आत्महत्या इस पर पर्दाफाश करने के लिए सीबीआई लगातार एक्शन में दिख रही है ।आज  सीबीआई की टीम आनंद गिरी को लेकर हरिद्वार से वापस प्रयागराज पहुंच पहुंची। बमरौली एयरपोर्ट से आनंद गिरी को पुलिस लाइन लाया गया।  24 घंटे...

प्रयागराज: महंत नरेंद्र गिरी की मौत साजिश थी या आत्महत्या इस पर पर्दाफाश करने के लिए सीबीआई लगातार एक्शन में दिख रही है ।आज  सीबीआई की टीम आनंद गिरी को लेकर हरिद्वार से वापस प्रयागराज पहुंच पहुंची। बमरौली एयरपोर्ट से आनंद गिरी को पुलिस लाइन लाया गया।  24 घंटे बाद सीबीआई की टीम एक बार फिर आनंद गिरि को लेकर वापस प्रयागराज के पुलिस लाइन पहुंची है।  जहां पर पुलिस लाइन के गेस्ट हाउस में आनंद गिरि से सीबीआई की टीम एक बार फिर पूछताछ शुरू करेगी।  बुधवार की दोपहर आनंद गिरि को सीबीआई की टीम प्रयागराज से हरिद्वार ले गई थी।
PunjabKesari
बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में आरोपी आनंद गिरि,आद्या तिवारी और उसके बेटे संदीप तिवारी से सीबीआई की एक टीम अलग लगातार पुलिस लाइन में पूछताछ की है।  वहीं अब हरिद्वार से लौटने के बाद एक बार फिर सीबीआई आनंद गिरि के साथ ही आद्या तिवारी और संदीप तिवारी को आमने-सामने बैठकर उनसे पूछताछ करेगी। आनंद गिरि को एयरपोर्ट से बाहर सवाल पूछा गया तो उस दौरान वे सीबीआई की जांच से काफी संतुष्ट दिख रहे थे। यही नहीं आनंद गिरी ने एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय 'बजरंग बली की जय' बोला और कहा आगे जो होगा अच्छा होगा। इस दौरान आनंद गिरि ने खुद पर जीत का भरोसा जताया।  उन्होंने कहा कि परेशान होने की जरूरत नहीं है। सीबीआई जांच में सब सच्चाई सामने आ जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!