Edited By Ramkesh,Updated: 13 Jul, 2025 03:38 PM

सावन के पवित्र महीने में कांवड़ लेकर झारखंड के देवघर से लौट रहे छह श्रद्धालुओं की अर्टिगा कार रविवार देर रात कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र में भीषण हादसे का शिकार हो गई। हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो...
कुशीनगर (अनुराग तिवारी ): सावन के पवित्र महीने में कांवड़ लेकर झारखंड के देवघर से लौट रहे छह श्रद्धालुओं की अर्टिगा कार रविवार देर रात कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र में भीषण हादसे का शिकार हो गई। हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार की छत पूरी तरह उड़ गई और चार लोग वाहन में ही फंसकर दम तोड़ बैठे।

कांवड़ लेकर के देवघर से रहे थे श्रद्धालु
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी श्रद्धालु सिद्धार्थनगर जिले से कांवड़ लेकर झारखंड के देवघर गए थे। जल अर्पण कर वे वापसी कर रहे थे। हाईवे पर उनकी कार अनियंत्रित होकर सामने चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। इस दौरान कार में बैठे दो व्यक्तियों की एयरबैग खुलने से जान बच गई।

घटनास्थल पर ही तीन की मौत, एक ने अस्पताल में तोड़ा दम
हादसे में कार में सवार तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला और उपचार के लिए सीएचसी तमकुहीराज भेजा गया। दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रशासन मौके पर, मृतकों के परिजनों को दी गई सूचना
हादसे की सूचना मिलते ही तमकुहीराज की एसडीएम आकांक्षा मिश्रा मौके पर पहुंचीं और राहत कार्यों की निगरानी की। उन्होंने बताया कि घायलों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृतकों में टीचर, कानूनगो, VDO और पूर्व प्रधान शामिल हैं जबिक घायलों की पहचान राजेश शर्मा (कार चालक, निवासी मधुकरपुर मोहल्ला) और उनके भतीजे प्रशांत कुमार के रूप में हुई है। दोनों का उपचार चल रहा है।
हादसे में जिन चार श्रद्धालुओं की मौत हुई है, उनकी पहचान इस प्रकार हुई है:
1-कैलाशमणि – सरकारी शिक्षक, निवासी शोहरतगढ़
2-सुजीत जायसवाल – ग्राम विकास अधिकारी (VDO)
3- रामकरण गुप्ता – कानूनगो, निवासी शोहरतगढ़
4-मनोज कुमार सिंह – पूर्व प्रधान, निवासी बांसी थाना क्षेत्र
शोक की लहर, प्रशासन ने जताया दुख
हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है। जान गंवाने वाले सभी श्रद्धालु सामाजिक रूप से प्रतिष्ठित थे। प्रशासन ने परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।