Edited By Purnima Singh,Updated: 08 Mar, 2025 07:00 PM

उत्तर प्रदेश के कानपुर में 13 साल के छात्र की उसके दोस्तों ने कुकर्म के बाद हत्या कर दी। दोस्तों ने उसका गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। दोस्त नाबालिग छात्र को पूरी प्लानिंग के साथ खंडहर में ले गए थे। आरोपी दोस्तों ने उससे कहा था कि एक कॉलगर्ल को...
Kanpur News (प्रांजुल मिश्रा) : उत्तर प्रदेश के कानपुर में 13 साल के छात्र की उसके दोस्तों ने कुकर्म के बाद हत्या कर दी। दोस्तों ने उसका गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। दोस्त नाबालिग छात्र को पूरी प्लानिंग के साथ खंडहर में ले गए थे। आरोपी दोस्तों ने उससे कहा था कि एक कॉलगर्ल को बुलाया है। कॉलगर्ल को खंडहर में लेकर जाएंगे। वहां उसे बांधकर उससे रिलेशन बनाएंगे। मृतक छात्र दोस्तों की इस साजिश में फंसकर साथ चला गया। खंडहर में पहुंचकर दोस्तों ने रस्सी से उसके हाथ-पैर बांधे फिर उसके साथ कुकर्म किया। फिर गला कसकर उसकी हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंककर मौके से फरार हो गए।
11 भाई-बहनों में सबसे छोटा था मृतक
कानपुर में बिल्हौर कोतवाली के मकनपुर गांव का रहने वाला प्रॉपर्टी डीलर का 13 साल का बेटा 11 भाई-बहनों में सबसे छोटा था। बुधवार शाम 7 बजे वह घर से जिम जाने के लिए निकला था। उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। छात्र जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने पुलिस थाने में जाकर छात्र के गायब होने की जानकारी दी।
10 लाख फिरौती का आया मैसेज
गुरुवार सुबह साढ़े 6 बजे उनके दूसरे बेटे के मोबाइल में फिरौती का मैसेज आया। इसमें लिखा था- तुम्हारा लड़का हमारे पास है। अगर लड़का जिंदा चाहते हो तो शाम 5 बजे तक 10 लाख रुपए का इंतजाम कर लो। अगर पुलिस को खबर दी तो तुम्हारे लड़के को जान से मार देंगे।
परिजनों ने पुलिस को दी फिरौती की जानकारी
पुलिस ने गांव में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए। इसमें छात्र गांव के ही अपने 4 दोस्तों के साथ बाइक से जाता दिखाई दिया। पुलिस ने बताया कि बुधवार को जब किशोर जिम जाने के लिए निकला तो नजर अली उर्फ़ हुसैनी और अज्जू अपने दो दोस्तों के साथ किशोर से मिला। आरोपियों ने उसे बताया कि उन्होंने एक लड़की (कॉलगर्ल) को बुलाया है। यह झांसा देकर आरोपी बाइक से उसे पुराने खंडहर में लेकर गए। जहां उसके साथ नजर अली उर्फ़ हुसैनी और अज्जू ने कुकर्म किया और उसकी हत्या कर दी।
पुलिस हिरासत में आरोपियों के कबूलनामे से कांप जाएगी रूह
फिर आरोपियों ने उसके शव को घर से एक किमी. दूर 40 फीट गहरे कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने हुसैनी, अनफ और अवशाद को हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से किशोर का मोबाइल बरामद किया है। आरोपी नजर अली उर्फ़ हुसैनी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि कुकर्म करने के बाद मैंने और अज्जू ने मिलकर किशोर का रस्सी से गला कस दिया। मरा समझकर वह उसे कुएं में फेंकने के लिए लेकर जा रहे थे। तभी किशोर की सांसें फिर से चलने लगीं। आंख फिर से खुल गई। फिर मैंने और अज्जू ने सरिया से उसके पेट, सिर और अन्य जगहों पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। उसने बताया कि उन्हें डर था कि किशोर कहीं लोगों को बता न दे कि हम लोगों ने उसके साथ गंदा काम किया है। इसलिए उन्होंने घटना को अंजाम दिया।
पुलिस को बरगलाने के लिए किया फिरौती का मैसेज
आरोपी ने बताया कि पुलिस को बरगलाने के लिए उसने छात्र के मोबाइल से उसके भाई के मोबाइल पर फिरौती का मैसेज भेजा। ताकि पुलिस अपहरण के लिए हत्या में उलझ जाए। बुधवार को परिवार के लोग जब छात्र की तलाश कर रहे थे। तब चारों युवक नजर अली उर्फ़ हुसैनी, अवसाद अली, अनफ और अज्जू परिवार के साथ थे। छात्र के पिता ने बताया कि बुधवार देर रात तीन बजे तक आरोपियों ने मेरे साथ बेटे की तलाश की।
आरोपियों पर परिजनों को ऐसे हुआ शक
अगले दिन गुरुवार को आरोपी उसके घर पहुंचे। आरोपियों ने उनसे पूछा कि क्या कोई फिरौती का मैसेज आया है। प्रॉपर्टी डीलर के मुताबिक फिरौती के मैसेज आने की बात तो उन्होंने परिवार में किसी को नहीं बताई थी। यह बात चारों को कैसे पता चला, उन्हें शक हुआ और पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले और आरोपी पकड़े गए।