Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 03 Oct, 2021 10:06 AM

उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी (Rakesh Tripathi) ने शनिवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) प्रदेश में भले ही चाहे जितना दम भरे, लेकिन हकीकत यह है कि वो सिर्फ सोशल मीडिया तक ही...
रायबरेली: उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी (Rakesh Tripathi) ने शनिवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) प्रदेश में भले ही चाहे जितना दम भरे, लेकिन हकीकत यह है कि वो सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित है और ट्विटर (Twitter) पर चिड़िया उड़ा रहे हैं। त्रिपाठी ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में पैठ बनाने को बेकरार केजरीवाल के शासन वाले दिल्ली की हालत कोरोना काल में बद से बदतर हो गयी थी।
दिल्ली से कोरोना काल में यूपी के लोगों को भगाने का काम केजरीवाल सरकार ने किया है। उत्तर प्रदेश में महंगी बिजली की दरों पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने पिछली सरकारों के द्वारा कंपनियों से महंगी बिजली लेने के लिए किए गए समझौते को बताया।