Edited By Ramkesh,Updated: 14 Oct, 2021 06:25 PM

बिजनौर: जिले में बृहस्पतिवार को रोडवेज की बस और एक निजी बस में हुई आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 26 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस के अनुसार, बिजनौर-नजीबाबाद रोड पर स्वाहेडी गांव के पास कोटद्वार से आ रही पानीपत रोडवेज की बस और बिजनौर से जा रही निजी बस...
बिजनौर: जिले में बृहस्पतिवार को रोडवेज की बस और एक निजी बस में हुई आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 26 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस के अनुसार, बिजनौर-नजीबाबाद रोड पर स्वाहेडी गांव के पास कोटद्वार से आ रही पानीपत रोडवेज की बस और बिजनौर से जा रही निजी बस में आमने-सामने की टक्कर हो गयी। दुर्घटना में दोनों बसें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में कम से कम 26 लोग घायल हुए हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।