Edited By Anil Kapoor,Updated: 13 Dec, 2025 11:05 AM

Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अजगैन थाना क्षेत्र के मकूर गांव के पास इंडियन पेट्रोल पंप के नजदीक ट्रक और ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,...
Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अजगैन थाना क्षेत्र के मकूर गांव के पास इंडियन पेट्रोल पंप के नजदीक ट्रक और ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर इतनी तेज कि उड़ गए ऑटो के परखच्चे
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसके परखच्चे उड़ गए। ऑटो में सवार लोग बुरी तरह फंस गए थे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस और स्थानीय लोगों ने चलाया राहत कार्य
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद ऑटो में फंसे शवों को बाहर निकाला गया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह?
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऑटो काफी तेज रफ्तार में थी। जैसे ही ऑटो ट्रक से टकराई, वैसे ही यह दर्दनाक हादसा हो गया। हालांकि पुलिस का कहना है कि हादसे की असली वजह की जांच की जा रही है।
इलाके में शोक का माहौल
इस हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने ट्रक और ऑटो को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।