खुशखबरी; यूपी वालों को इस तारीख को मिलेगी आसानी से जॉब, इंटरव्यू के बाद सीधे जॉइनिंग! बस करना होगा ये काम

Edited By Pooja Gill,Updated: 15 Dec, 2025 09:51 AM

good news people in uttar pradesh will easily find jobs

सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार प्रयासरत है...

झांसी: सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में झांसी में 16 दिसंबर को पिंक जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। यह रोजगार मेला राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) झांसी के परिसर में आयोजित होगा, जिसमें महिला अभ्यर्थियों और छात्राओं को निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में नौकरी पाने का अवसर मिलेगा। 

ये नामी कंपनियां लेंगी भाग  
पिंक जॉब फेयर का आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय झांसी और राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झांसी के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इस मेले में विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी और मौके पर ही छात्राओं का साक्षात्कार कर चयन की प्रक्रिया पूरी करेंगी। चयनित अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के बाद जॉब ऑफर भी दिए जाएंगे। रोजगार मेले में अमास स्किल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, पुखराज हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, टीम प्लस एचआर सर्विस, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) झांसी सहित कई अन्य नामी कंपनियां भाग लेंगी। ये कंपनियां विभिन्न क्षेत्रों में योग्य महिला अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।        

कैसे लें हिस्सा? 
झांसी में पिंक जॉब फेयर का यह दूसरा आयोजन है। इससे पहले आयोजित मेले में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया था और कई को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए थे। इस बार भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। झांसी के सहायक सेवायोजन अधिकारी वसीम मोहम्मद ने बताया कि पिंक जॉब फेयर में भाग लेने वाली छात्राओं की कैरियर काउंसलिंग भी की जाएगी, ताकि वे अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार सही करियर विकल्प चुन सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह रोजगार मेला पूरी तरह नि:शुल्क है और किसी भी अभ्यर्थी से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। पिंक जॉब फेयर में भाग लेने के लिए छात्राओं को रोजगार संगम पोटर्ल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को अपने बायोडाटा के साथ निर्धारित तिथि को राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झांसी पहुंचना होगा। 
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!