mahakumb

आपसी विवाद में वकील ने खोया आपा, लाइसेंसी बंदूक से महिला पर किया फायर.... गोली लगने से कुत्ते की मौत

Edited By Anil Kapoor,Updated: 26 Sep, 2023 12:25 PM

barabanki news advocate shoots dog after dispute with woman case registered

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी शहर में कुत्ते को घुमाने के विवाद में एक अधिवक्ता ने महिला पर गोली चला दी, जिसमें वह बाल-बाल बच गई, लेकिन गोली लगने से कुत्ते की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय...

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी शहर में कुत्ते को घुमाने के विवाद में एक अधिवक्ता ने महिला पर गोली चला दी, जिसमें वह बाल-बाल बच गई, लेकिन गोली लगने से कुत्ते की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में सोमवार को मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, मोहल्ला विजयनगर निवासी कल्पना चतुर्वेदी ने शिकायत में कहा कि रविवार रात जब वह अपने पालतू कुत्ते को घुमाने के लिए ले जा रही थीं तभी अपने घर के बाहर खड़े अरविंद वर्मा ने अपशब्द कहते हुए कुत्ते को घुमाने से मना किया और जान से मारने की धमकी भी दी।

FIR दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने अपने लाइसेंसी हथियार से कल्पना पर गोली चला दी, लेकिन गोली कुत्ते को जा लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इसके बाद वह डर कर वहां से भाग गईं और पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!