Edited By Purnima Singh,Updated: 17 Dec, 2025 07:47 PM

हॉलीवुड जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर फिल्ममेकर क्वेंटिन टैरेंटिनो की आइकॉनिक फिल्म पल्प फिक्शन में जेड के किरदार से पहचान बनाने वाले अभिनेता पीटर ग्रीन का निधन हो गया है। वह 60 वर्ष के थे। उनका शव न्यूयॉर्क के मैनहट्टन स्थित उनके अपार्टमेंट...
UP Desk : हॉलीवुड जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर फिल्ममेकर क्वेंटिन टैरेंटिनो की आइकॉनिक फिल्म पल्प फिक्शन में जेड के किरदार से पहचान बनाने वाले अभिनेता पीटर ग्रीन का निधन हो गया है। वह 60 वर्ष के थे। उनका शव न्यूयॉर्क के मैनहट्टन स्थित उनके अपार्टमेंट से बरामद किया गया। उनके मैनेजर ने निधन की पुष्टि की है, जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री और प्रशंसकों में शोक का माहौल है।
निधन के कारणों की नहीं हुई पुष्टि
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12 दिसंबर को पीटर ग्रीन का शव उनके अपार्टमेंट में मिला था। फिलहाल उनके निधन के कारणों को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस और संबंधित एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
यह भी पढ़ें : UP के इस जिले में कल से सभी स्कूल बंद! इतने दिनों तक रहेगी छुट्टी, जानें किस क्लास तक के बच्चों को मिलेगी कड़ाके की ठंड से राहत
पीटर को डरावने किरदारों के लिए जाना जाता था
पीटर ग्रीन को खास तौर पर उनके गहरे, नकारात्मक और डरावने किरदारों के लिए जाना जाता था। पल्प फिक्शन में निभाया गया उनका किरदार दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ने वाला रहा, जिसने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई। इसके अलावा फिल्म द मास्क में डोरियन के रूप में उनकी अदाकारी को भी काफी सराहा गया था। ग्रीन का अभिनय करियर अलग और चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं से भरा रहा। उन्होंने लॉज ऑफ ग्रेविटी (1992), जजमेंट नाइट (1993), क्लीन, शेवन (1993), अंडर सीज 2 (1995) और द यूजुअल सस्पेक्ट्स (1995) जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय कर अपनी अलग पहचान बनाई।
हॉलीवुड को अपूर्णीय क्षति
पीटर ग्रीन का जन्म 8 अक्टूबर 1965 को न्यू जर्सी में हुआ था। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह किशोरावस्था में घर छोड़कर चले गए थे और कई वर्षों तक कठिन हालात में जीवन बिताया। 1990 के शुरुआती दौर में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने अनोखे अभिनय से दर्शकों के बीच खास जगह बनाई। उनके निधन से हॉलीवुड ने एक प्रतिभाशाली अभिनेता को खो दिया है।