बांदा नाव हादसा: यमुना नदी में 17 लापता लोगों के बचाव के लिए लगी NDRF टीमें, अब तक 3 लोगों की मौत

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 12 Aug, 2022 11:29 AM

banda boat accident ndrf teams engaged

उत्तर प्रदेश के बांदा में गुरुवार को यमुना नदी में जलधारा में हवा का झोंका आने से नौका डूब गई। इस हादसे में 35 लोग लापता हो गए थे, जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 17 अन्‍य लोग लापता हैं। मृतक लोगों  शव बरामद कर लिए गए है..

बांदाः उत्तर प्रदेश के बांदा में गुरुवार को यमुना नदी में नाव डूबने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 35 लोग लापता हो गए थे, जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 17 अन्‍य लोग लापता हैं। मृतक लोगों के शव बरामद कर लिए गए है, और 35 में से 15 लोग तैर कर बाहर आ गए है। लापता लोगों के बचाव के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने मिशन जिन्दगी के तहत बचाव कार्य शुरु कर दिया है।  

 

PunjabKesari
 

बता दें कि यमुना नदी में डूबे लोगों की तलाश करने के लिए एसडीआरएफ की 30 सदस्य और एनडीआरएफ की 30 सदस्य टीम मौके पर है। एनडीआरएफ की टीम ने सुबह करीब 7:30 बजे शुरू की गई और दो वोट पानी में उतारी, जो नाव डूबने वाले स्थल से दूसरी तरफ फतेहपुर की ओर किनारे तक गईं। करीब 8:10 बजे तीसरी बोट नदी में लाई गई है। जिसमें तीन मृतक लोगों के शव नदी से निकाले जा चुके हैं और उनकी शिनाख्‍त करने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद  एनडीआरएफ ने चौथी वोट तैयार कर ली है, जिसे कुछ देर बाद नदी में डूबे हुए लोगों की तलाश के लिए उतारा जाएगा।

 

PunjabKesari

 

वहीं बचाव कार्य के चलते 15 लोग जो नदी में डूब चुके थे, तैरते हुए बाहर आ गए। बाहर निकले लोगों ने बताया कि हादसा दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ। नाव में 50 लोग सवार थे साथ ही कई बाइकें, साइकिलें और अन्य सामान भी लदा था। घटना के दो घंटे बाद बचाव अभियान शुरू किया जा सका। जाल न होने से लापता लोगों को ढूंढने में समस्या हुई। एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) और एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) की टीम रात में पहुंच गई थीं। डीआइजी विपिन मिश्रा ने बताया कि सुबह उजाला होते ही लापता लोगों की तलाश की जाएगी। नाविक बाबू निषाद को पुलिस ने पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि नाव में तीन नाविक थे और उन्होंने शराब पी रखी थी।

 

PunjabKesari


इस मामले में जांच कर रहे जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि मृतकों में दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। मृतकों की सटीक संख्या अभी पता नहीं चल पाई है। उन्होंने बताया कि 13 लोगों को बचा लिया गया है जबकि 17 लोग अब भी लापता हैं। लापता लोगों की तलाश में लगे दलों की मदद के लिए रोशनी की व्यवस्था की गई है। वहीं एक तरफ प्रशासन का कहना है कि करीब 35 लोग नाव पर सवार थे, जबकि तैरकर घाट पर पहुंचे समगरा गांव निवासी गयाप्रसाद निषाद ने बताया कि नाव में करीब 50 लोग सवार थे। उनके मुताबिक अचानक लहर उठी और नाव में पानी भरने लगा। कुछ समझ में आता, उससे पहले ही नाव संतुलन खो बैठी और पलट गई। वह तैर कर किसी तरह किनारे पहुंचे हैं।

 

PunjabKesari


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया शोक व्यक्त
बता दें कि इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी, पुलिस उपमहानिरीक्षक, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल के दलों को तत्काल मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!