बलिया: सरयू नदी में स्नान करते समय दो किशोर डूबे, परिवार में मचा कोहराम

Edited By Ajay kumar,Updated: 22 Sep, 2022 08:15 PM

ballia two teenagers drowned while bathing in saryu river

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव में सरयू नदी में स्नान करते समय दो किशोर डूब गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से लगातार तलाशी में जुटी हुई है।

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव में सरयू नदी में स्नान करते समय दो किशोर डूब गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से लगातार तलाशी में जुटी हुई है। सिकंदरपुर थाना प्रभारी योगेश यादव ने बताया कि जिले के सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव के अवनीश कुमार (17) एवं किशन कुमार (15) ब़हस्‍पतिवार की दोपहर अपने दो साथियों के साथ सरयू नदी में स्थित खरीद घाट पर स्नान कर रहे थे और इसी दौरान सभी युवक डूब गए। युवकों को डूबने की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है। उन्होंने बताया कि दो युवक तो निकल आए, लेकिन अवनीश कुमार एवं किशन कुमार का पता नही चल सका। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की सहायता से युवकों की तलाश में जुटी हुई है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!