Edited By Mamta Yadav,Updated: 18 Sep, 2023 11:48 PM
#AzamKhan #SamajwadiParty #CMYogi
Ghaziabad News….आजम खान बोले-मैं तो मुर्गी चोर हूं: IT रेड पर कहा-मेरे पास साढ़े तीन हजार रुपए मिले; यही हमारी दौलत… लगातार तीन दिन तक चली इनकम टैक्स (IT) की रेड के बाद सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान रविवार को खुलकर बोले। गाजियाबाद में उन्होंने कहा, ''मैंने बहुत पहले कहा था कि फकीर के यहां क्या मिलेगा? जब आईटी वाले आए, तो पहले दिन से सभी ने यही कहना शुरू किया कि कुछ नहीं मिलेगा। मेरे छोटे बेटे के पास 9 हजार, बड़े बेटे के पास 2 हजार, मेरे पास साढ़े तीन हजार रुपए और मेरी पत्नी के पास 100 ग्राम जेवर मिले। जो नहीं था, वही हमारी दौलत है।