Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 04 Jun, 2021 04:36 PM

घोड़ा, गाड़ी और बारात....पहली बार घोड़ी चढ़ने वाले अनुसूचित जाति के अलखराम की खुशी का ठिकाना नहीं है या यों कह लें कि वह खुसी से फूले नहीं समा रहे हैं। इसी...
महोबाः घोड़ा, गाड़ी और बारात....पहली बार घोड़ी चढ़ने वाले अनुसूचित जाति के अलखराम की खुशी का ठिकाना नहीं है या यों कह लें कि वह खुसी से फूले नहीं समा रहे हैं। इसी खुशी में उन्होंने प्रियंका गांधी के नाम उनके द्वारा गठित टीम को एक निमंत्रण पत्र सौंपा और कहा कि दीदी से कहिएगा शादी में जरूर आएं, हमें बहुत खुशी होगी। अलखराम ने पत्रकारों को बताया कि प्रियंका गांधी के निर्देश पर कांग्रेस दूल्हे के लिए घोड़ी पर चढ़ने का इंतजाम करेगी।
दरअसल अलखराम महोबा में अनुसूचित जाति के युवक के पहली बार शादी में घोड़ी चढ़ने को लेकर चर्चा में आए हैं। अलखराम की शादी 18 जून को है। वहीं माधवगंज में प्रियंका द्वारा गठित टीम अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बृजराज की अगुवाई में अलखराम के परिवार से मुलाकात की। वहीं अलखराम के माता-पिता किसी अनहोनी को लेकर डरे हैं। इसकी रिपोर्ट पार्टी आलाकमान को सौंप दी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल जल्द ही परिवार से मुलाकात कर सकते हैं।