Edited By Ramkesh,Updated: 17 Mar, 2022 12:45 PM

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में होली और शब–ए–बारात को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। अति संवेदनशील इलाकों में पुलिस सख्त निगरानी रखेगी। वहीं पुलिस ने होली के एक दिन पहले ही शीशे वाली मस्जिद और बाबरी मंडी की मस्जिद को कपड़ों से ढकवा...
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में होली और शब–ए–बारात को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। अति संवेदनशील इलाकों में पुलिस सख्त निगरानी रखेगी। वहीं पुलिस ने होली के एक दिन पहले ही शीशे वाली मस्जिद और बाबरी मंडी की मस्जिद को कपड़ों से ढकवा दिया है, ताकि कोई शरारती तत्व मस्जिद पर रंग न डाल पाए। जिससे किसी प्रकार से कानून व्यवस्था न बिगडे़।

एसपी सिटी ने बताया कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर में 3 दिनों तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शांति व्यवस्था के साथ होली और शब–ए–बारात मनाए। अराजक तत्वों से निपटने के लिए ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी।