Edited By Imran,Updated: 22 Apr, 2025 04:57 PM

उत्तर प्रदेश में इन दिनों ठाकुर जाति को लेकर विपक्ष की तरफ से जमकर राजनीति की जा रही है। सपा मुखिया अखिलेश यादव अक्सर सिंह उपनाम को लेकर कुछ न कुछ सरकार पर तंज सक रहे हैं। अब अखिलेश यादव के आरोपों पर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार का बयान सामने आया...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों ठाकुर जाति को लेकर विपक्ष की तरफ से जमकर राजनीति की जा रही है। सपा मुखिया अखिलेश यादव अक्सर सिंह उपनाम को लेकर कुछ न कुछ सरकार पर तंज सक रहे हैं। अब अखिलेश यादव के आरोपों पर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि इस समय सोशल मीडिया पर जो भी जानकारी प्रसारित हो रही है वह पूरी तरह से गलत है।
आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने कहा था कि यूपी में थानेदारों की पोस्टिंग उनकी जाति देखकर की जा रही है और पुलिस थानों में ठाकुर समुदाय के लोगों की संख्या ज्यादा है। प्रदेश में 'बांटो और राज करो की नीति के तहत अफसरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग की जा रही है। यही नहीं अखिलेश यादव ने यह भी कहा था कि पीडीए से आने वाले पुलिसकर्मियों को वरीयता नहीं दी जा रही है।
आरोप को DGP ने ठहराया गलत
वहीं, अब अखिलेश यादव के इस बयान को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि इस समय सोशल मीडिया पर जो भी जानकारी प्रसारित हो रही है वह पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि ये सभी जानकारी संबंधित जिलों द्वारा पहले ही दी जा चुकी है। अगर भविष्य में ऐसी कोई भ्रामक सूचना फैलाई जाती है या उसका किया गया तो हम उसे स्पष्ट करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी लोग जो जिम्मेदार पदों पर हैं, उन्हें इस तरह के कमेंट नहीं करने चाहिए।
यह भी पढ़ें:- गजब का तालमेल है भईया: थाने में दरोगा के बगल में बैठा हिस्ट्रीशीटर...दो पक्षों में सुलह करा रहा है
फिरोजाबाद: यूपी में थानों पर भ्रष्टाचार का खत्म होने का लाख दावा किया गया हो लेकिन फिरोजाबाद से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो सच्चाई बयां कर रहा है। दरअसल, यहां थाने में दरोगा के पास कुर्सी पर बैठकर हिस्ट्रीशीटर के मारपीट के मामले में सुलह करा रहा है। फिलहाल यह घटना की वायरल वीडियो 20 दिन पुरानी बताई जा रही है।
आपको बता दें कि वीडियो में जज की भूमिका निभा रहा हिस्ट्रीशीटर दूसरे पक्ष को समझाते हुए कह रहा है कि अब कोई गलती होगी तो उसकी जिम्मेदारी होगी। परेशान होने की जरूरत नहीं है। वहीं पास में बैठे दारोगा उसकी बात सुन रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, हिस्ट्रीशीटर पर जिला बदर की भी कार्रवाई हो चुकी है। वही इसी थानाक्षेत्र का रहने वाला है। उस पर कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं।