Edited By Imran,Updated: 22 Apr, 2025 04:25 PM

यूपी में थानों पर भ्रष्टाचार का खत्म होने का लाख दावा किया गया हो लेकिन फिरोजाबाद से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो सच्चाई बयां कर रहा है। दरअसल, यहां थाने में दरोगा के पास कुर्सी पर बैठकर हिस्ट्रीशीटर के मारपीट के मामले में सुलह करा रहा है।...
फिरोजाबाद: यूपी में थानों पर भ्रष्टाचार का खत्म होने का लाख दावा किया गया हो लेकिन फिरोजाबाद से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो सच्चाई बयां कर रहा है। दरअसल, यहां थाने में दरोगा के पास कुर्सी पर बैठकर हिस्ट्रीशीटर के मारपीट के मामले में सुलह करा रहा है। फिलहाल यह घटना की वायरल वीडियो 20 दिन पुरानी बताई जा रही है।
आपको बता दें कि वीडियो में जज की भूमिका निभा रहा हिस्ट्रीशीटर दूसरे पक्ष को समझाते हुए कह रहा है कि अब कोई गलती होगी तो उसकी जिम्मेदारी होगी। परेशान होने की जरूरत नहीं है। वहीं पास में बैठे दारोगा उसकी बात सुन रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, हिस्ट्रीशीटर पर जिला बदर की भी कार्रवाई हो चुकी है। वही इसी थानाक्षेत्र का रहने वाला है। उस पर कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं।
दरोगा ने दी सफाई
वहीं, इस घटना को लेकर इंस्पेक्टर गीतम सिंह का कहना है कि हिस्ट्रीशीटर के भाई के विरुद्ध गालीगलौज, मारपीट की शिकायत थी। इस पर उसे पकड़कर लाया गया था। वह थाने पर भाई की पैरवी करने आया था कि मामले में सुलह हो गई है। उसका चालान न किए जाए, लेकिन आरोपित का शांतिभंग में चालान किया गया था। घटना 26 मार्च की है।
सहेली के सामने BF से चिपक गई कम उम्र की छात्रा, लिफ्ट में करने लगे अश्लील हरकत... VIDEO देख झुक जाएगी आपकी नजर
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक कम उम्र एक किस करते हुए नजर आ रहे है। दरअसल, यह वीडियो एक लिफ्ट की है, इन्हें देखने के बाद यूजर्स से गुस्सा आ रहा है। लोग कह रहे है कि जिस उम्र में पढ़ाई लिखाई करना चाहिए उस उम्र में ये गंदी हरकत कर रहे हैं।
इस वीडियो को Jokar of india नाम के यूजर ने एक्स पर उपलोड किया है। यह वीडियो किसी मॉल या किसी विल्डिंग की हो सकती है। इसमें पढ़ाई करने वाले कम उम्र के दो लड़की एक लड़का लिफ्ट में सवार होते हैं और गेट बंद होने के बाद ही एक लड़की बगल में खड़ी रहती है लेकिन बाकी दोनों एक दूसरे से लिपट जाते हैं और अश्लील हरकत करना शुरू कर देते हैं। वह इससे बिल्कुल बेखबर है कि, लिफ्त के ऊपर कैमरा भी लगा है. अब यही घटना लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है।