Edited By Mamta Yadav,Updated: 13 Jul, 2025 10:22 PM

उत्तर प्रदेश के इटावा में यादव कथावाचकों के साथ हुई मारपीट का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था एक बार फिर जिले से धार्मिक सहिष्णुता को ठेस पहुंचाने वाली घटना सामने आई है। यहां बकेवर थाना क्षेत्र में समुदाय विशेष व्यक्ति के द्वारा भगवा वस्त्र पहने एक...
Etawah News, (अरवीन): उत्तर प्रदेश के इटावा में यादव कथावाचकों के साथ हुई मारपीट का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था एक बार फिर जिले से धार्मिक सहिष्णुता को ठेस पहुंचाने वाली घटना सामने आई है। यहां बकेवर थाना क्षेत्र में समुदाय विशेष व्यक्ति के द्वारा भगवा वस्त्र पहने एक व्यक्ति के साथ मारपीट और अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

भगवाधारी व्यक्ति को मारते अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल
बता दें कि यह घटना बकेवर कस्बा चौकी के ठीक सामने घटी, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। घटना का वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मुस्लिम युवक भगवाधारी व्यक्ति को मारते हुए दिख रहा है। मारपीट के दौरान आरोपी द्वारा आपत्तिजनक शब्दों और अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया गया, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल
इतना ही नहीं वहीं घटना के बाद पुलिस ने आरोपी मुस्लिम युवक के खिलाफ धारा 151 (शांति भंग की आशंका) में चालान करते हुए मामला रफा-दफा कर दिया है। हालांकि स्थानीय लोगों और धार्मिक संगठनों का कहना है कि पुलिस की यह कार्रवाई बेहद हल्की और औपचारिक है। उन्होंने कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि थाना बकेवर क्षेत्र में ही पिछले महीने की 22 तारीख को इसी थाना क्षेत्र के दादरपुरा गांव में यादव कथावाचकों के जबरन बाल काटने का मामला सामने आया था। अब उसी थाना क्षेत्र में एक बार फिर से दूसरी घटना कैमरे में कैद हुई है, जिससे साफ है कि क्षेत्र में धार्मिक असहिष्णुता और भगवाधारी साधुओं को लेकर लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं। जिससे समाज में धार्मिक तनाव बढ़ सकता है।