बहराइच में हादसा; अलाव में डीजल डालते समय हुआ ब्लास्ट, 4 मजदूर झुलसे...हालत गंभीर

Edited By Pooja Gill,Updated: 10 Dec, 2024 12:46 PM

accident in bahraich blast occurred while pouring

UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां पर अलाव में डीजल डालते समय ब्लास्ट हो गया और नाला निर्माण कार्य में लगे चार मजदूर चपेट में आ गए। चारों मजदूर बुरी तरह घायल हो गए...

UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां पर अलाव में डीजल डालते समय ब्लास्ट हो गया और नाला निर्माण कार्य में लगे चार मजदूर चपेट में आ गए। चारों मजदूर बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। घायलों इलाज के लिए सीएचससी में भर्ती किया गया। लेकिन गंभीर हालत देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।  

जानिए कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, यह घटना खैरीघाट थाना क्षेत्र बेहड़ा बाजार की है। यहां नाला निर्माण कार्य में लगे मजदूर झुलस गए। मजदूर पयागपुर थाना, अमदापुर गांव निवासी अक्षयवर (38) ने बताया आठ मजदूर निर्माण कार्य में लगे थे। रात में ठंड अधिक होने के चलते वह साले चेतराम (45) निवासी पयागपुर थाना के डोलिया गांव, चेतराम का लड़का महेश (19) और रानीपुर थाना के कालीपुरवा मौजा गोडरिया निवासी श्यामू (25) अलाव ताप रहे थे। इसी समय आग बढ़ाने के लिए एक साथी ने पिपिया में भरे डीजल को अलाव में डाला तो उसमें ब्लास्ट हो गया।

70 प्रतिशत झुलस गए दो लोग
इस ब्लास्ट में सभी लोग घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर मौजूद अन्य साथियो ने आग बुझाई। उन्हें सीएचससी महसी ले गए। वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टर के मुताबिक चेतराम और अक्षयवर लगभग 70 प्रतिशत झुलस गए हैं। लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढे़ंः महाकुंभ में श्रद्धालुओं को मिलेगा खास ‘प्रसाद', भव्य और उत्साहवर्धक बनाने की हो रही तैयारियां
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले वर्ष जनवरी में आयोजित होने वाले महाकुंभ में श्रद्धालुओं को प्रतिष्ठित बड़े हनुमान मंदिर (लेटे हुए हनुमान मंदिर) से एक विशेष प्रसाद मिलेगा। राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, एक विशेष अभियान के तहत दुनिया भर से आने वाले श्रद्धालुओं को हनुमान मंदिर से एक विशेष प्रसाद मिलेगा। बयान के मुताबिक, गहन पौराणिक महत्व और आध्यात्मिक श्रद्धा के लिए प्रसिद्ध बड़े हनुमान मंदिर में महाप्रसाद और सप्तऋषि वाटिका के पौधे चढ़ाए जाएंगे, जो आस्था और प्रकृति के बीच सामंजस्यपूर्ण संबंध का प्रतीक हैं।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!