UP में पहली बार किस्मत आजमा रही AAP ने जारी की 150 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, यहां देंखे

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 16 Jan, 2022 04:58 PM

aap released the first list of 150 candidates

यूपी में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाली आम आदमी पार्टी ने अपने 150 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। यूपी प्रभारी और राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने लिस्ट जारी करते हुए कहा कि आम आद...

लखनऊ: यूपी में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाली आम आदमी पार्टी ने अपने 150 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। यूपी प्रभारी और राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने लिस्ट जारी करते हुए कहा कि आम आदमी  पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 8 MBA, 38 पोस्ट ग्रेजुएट, 4 डॉक्टर, 8 पीएचडी और 7 इंजीनियर को भी शामिल किया है। इसके अलावा 8 बीएड, 39 ग्रेजुएट, 6 डिप्लोमा है। वहीं जातियों की बात करें तो 55, ओबीसी उम्मीदवार, 31 अनसूचित जाति, 14 मुस्लिम, 6 कायस्थ 6 और 36 ब्राह्मण उम्मीदवार हैं।

 

संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के कहा कि बदलाव की राजनीति और गन्दी राजनीति पर झाड़ू चलाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और पार्टी के केंद्रीय सहमति से प्रदेश के सभी 403 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया गया है। इनमें से 150 सीटों की पहली लिस्ट आज जारी की गई है। केजरीवाल और केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जिन योग्य उम्मीदवारों के नामों पर सहमति बनी है। उनमें  8 MBA, 38 पोस्ट ग्रेजुएट, 4 डॉक्टर, 8 पीएचडी और 7 इंजीनियर, 8 बीएड, 39 ग्रेजुएट और 6 डिप्लोमा धारक है। वहीं जातियों की बात करें तो 55, ओबीसी उम्मीदवार, 31 अनसूचित जाति, 14 मुस्लिम, 6 कायस्थ 6 और 36 ब्राह्मण उम्मीदवार हैं।

संजय सिंह ने कहा कि अब यह यूपी की जनता के ऊपर निर्भर करता है कि वे आप के योग्य उम्मीदवारों को जीतकर राजनीति की गन्दगी का सफाया करें। आप की पहली लिस्ट में जातिगत समीकरणों का भी पूरा ध्यान रखा गया हैं।


 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!