Winter Vacation 2025 : UP के स्कूलों में सर्दियों की लंबी छुट्टियां! बच्चों के साथ माता-पिता की लगेगी मौज, जानिए कब से कब तक स्कूल रहेंगे बंद

Edited By Purnima Singh,Updated: 12 Dec, 2025 06:11 PM

winter vacation 2025 announced in up

Winter Vacation 2025: साल 2025 का आखिरी महीना दिसंबर चल रहा है। इस महीने में स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान होता है। इसे लेकर लोगों ने पहले से ही छुट्टियों में घूमने-फिरने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। जहां परिवार के अन्य सदस्य यात्रा की...

Winter Vacation 2025: साल 2025 का आखिरी महीना दिसंबर चल रहा है। इस महीने में स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान होता है। इसे लेकर लोगों ने पहले से ही छुट्टियों में घूमने-फिरने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। जहां परिवार के अन्य सदस्य यात्रा की जगहों पर चर्चा कर रहे हैं, वहीं बच्चे अपनी पसंदीदा जगहें चुनने में लगे हुए हैं। हर घर में छुट्टियों का माहौल बन चुका है। छात्र बेसबरी से इन छुट्टियों का इंतजार कर रहे है। हालांकि, अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। यूपी के स्कूलों में विंटर वेकेशन की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। 

कितनी छुट्टियां रहेंगी? (Winter Vacation 2025) 
स्कूलों में 20 से 31 दिसंबर 2025 तक विंटर वेकेशन रहेंगी। इस हिसाब से कुल 12 दिन छात्र सर्दियों की छुट्टियां में मौज उड़ा सकेंगे। इतना ही नहीं, इस दौरान बच्चे मौज-मस्ती के साथ-साथ मौसम का लुत्फ भी उठा पाएंगे। साथ ही परिवार के साथ समय भी बिता पाएंगे। 

क्या बढ़ाई जाएंगी छुट्टियां? 
उत्तर प्रदेश के मौसम में अब तेजी से बदलाव हो रहा है। आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने वाली है। हर साल सर्दी को देखते हुए ये फैसला किया जाता है कि छुट्टियों को आगे बढ़ाना है या नहीं? इस बार भी ये निर्णय सर्दी को देखते हुए लिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें : UP में इतनी महिला पुलिसकर्मी एक साथ सस्पेंड, दारोगा की लगी क्लास, SSP ऑफिस का अकाउंटेंट भी निलंबित; चौंका देगी वजह, विभाग में मचा हड़कंप 

झांसी : यूपी के झांसी में आईजी आकाश कुलहरि ने पुलिसकर्मियों की लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सख्त संदेश दिया है। मऊरानीपुर थाने और एसएसपी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान संतोषजनक जवाब न मिलने और फॉलोअप में भारी गड़बड़ियां सामने आने पर आईजी ने कई कर्मचारियों को तुरंत निलंबित कर दिया .... पढ़ें पूरी खबर....   

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!