बरेली में दरिंदगी की शिकार किशोरी ने किया आत्मदाह, डीजल छिड़ककर खुद को लगाई आग

Edited By Pooja Gill,Updated: 29 Aug, 2024 10:56 AM

a teenage victim of brutality in bareilly

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार से क्षुब्ध किशोरी ने आत्मदाह कर अपनी जान दे दी। दरअसल, 26 अगस्त को एक किसान की नाबालिग बेटी को दो दरिंदे गन्ने के खेत में ले गए और उसे अपनी दरिंदगी का शिकार बना लिया...

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार से क्षुब्ध किशोरी ने आत्मदाह कर अपनी जान दे दी। दरअसल, 26 अगस्त को एक किसान की नाबालिग बेटी को दो दरिंदे गन्ने के खेत में ले गए और उसे अपनी दरिंदगी का शिकार बना लिया। आरोपी पक्ष की दबंगई से डरा परिवार इस मामले की शिकायत पुलिस में नहीं कर सका। इसके अगले दिन ही दुष्कर्म से पीड़ित किशोरी ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी। जिसके बाद पिता ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की।

दरिंदों ने गन्ने के खेत में ले जाकर किया दुष्कर्म
किशोरी के पिता द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार यह घटना सोमवार को भोजीपुरा क्षेत्र के एक गांव में हुई। किशोरी के पिता ने पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि उनकी 13 साल की बेटी कपड़े सुखाने के लिए खेत में गई थी, तभी अंकित और पंकज नामक दो लोगों ने उसे पकड़ लिया और गन्ने के खेत में ले जाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। प्राथमिकी के अनुसार लड़की की चीख सुनकर उसकी बहन के वहां पहुंचने पर आरोपी भाग गए।

यह भी पढ़ेंः आज कानपुर दौरे पर रहेंगे CM Yogi, 752 करोड़ की 442 विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि इस घटना ने उनकी बेटी पर इतना बुरा असर डाला कि उसने मंगलवार को आत्मदाह कर लिया। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मुकेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरे की तलाश जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। लड़की आठवीं कक्षा की छात्रा थी। मिश्रा ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!