Edited By Anil Kapoor,Updated: 14 Dec, 2025 12:50 PM

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में प्रयागराज–कानपुर नेशनल हाईवे-2 पर शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। थरियांव थाना क्षेत्र में डीजल से भरे टैंकर में पीछे से एक ट्रक जा भिड़ा। इस टक्कर में ट्रक चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो...
Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में प्रयागराज–कानपुर नेशनल हाईवे-2 पर शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। थरियांव थाना क्षेत्र में डीजल से भरे टैंकर में पीछे से एक ट्रक जा भिड़ा। इस टक्कर में ट्रक चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। खलासी की हालत ज्यादा नाजुक बताई जा रही है, जो करीब एक घंटे तक ट्रक के केबिन में फंसा रहा। हादसे के बाद टैंकर क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें भरा करीब 29 हजार लीटर डीजल हाईवे पर बहने लगा। डीजल बहता देख मौके पर राहगीरों और आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोग बाल्टी, बोतल, डिब्बे और अन्य बर्तनों में डीजल भरते नजर आए।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, अकबरपुर (कानपुर देहात) निवासी ट्रक चालक जितेंद्र पुत्र लीलाधर अपने खलासी अजय (निवासी कुछेछा, हमीरपुर) के साथ अकबरपुर स्थित प्लांट से डीजल भरकर सोनभद्र जा रहे थे। जब वे थरियांव थाने के सामने पहुंचे, तो सड़क किनारे कुछ लोग खड़े दिखे, जिन्हें देखकर चालक ने टैंकर रोक दिया। इसी दौरान पीछे से सेम (बीन्स) लादकर आ रहा ट्रक टैंकर से टकरा गया। ट्रक चालक अमजद (निवासी मेवात, हरियाणा) और उसका खलासी मोहम्मद अकरम इस हादसे में बुरी तरह घायल हो गए।
एक घंटे तक केबिन में फंसा रहा खलासी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक के केबिन को काटकर करीब एक घंटे से फंसे खलासी को बाहर निकाला गया। दोनों घायलों को पहले जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया।
यातायात रहा बाधित, पुलिस ने संभाला मोर्चा
हादसे के कारण हाईवे पर दोनों तरफ करीब 5 किलोमीटर तक यातायात प्रभावित रहा। लगभग दो घंटे तक सड़क पर जाम जैसी स्थिति बनी रही। पुलिस ने लोगों को डीजल भरने से रोकने और स्थिति को काबू में करने की कोशिश की। इसके बाद क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रक और टैंकर को सड़क से हटवाया गया, ताकि यातायात दोबारा शुरू किया जा सके। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घायलों का इलाज जारी है और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि ऐसे हादसों के दौरान अफरा-तफरी न मचाएं और सुरक्षा नियमों का पालन करें।