700 की पोलिंग से 500 वोट गायब, कुछ लोगों के वोट अन्य लोगों ने डालें... ग्रमीणों का फूटा गुस्सा

Edited By Imran,Updated: 10 Feb, 2022 04:24 PM

500 votes missing from 700 polling others cast some people s votes

जहां एक ओर प्रशासन के द्वारा मताधिकार का प्रयोग करने के लिए तमाम तरह के जागरूकता अभियान चलाए गए थे, लेकिन जमीनी स्तर पर जागरूकता अभियान किस तरह से सफल हो पाए इस बात का अंदाजा अलीगढ़ के विधानसभा इगलास के गांव कजरौठ से लगाया जा सकता है

अलीगढ़: जहां एक ओर प्रशासन के द्वारा मताधिकार का प्रयोग करने के लिए तमाम तरह के जागरूकता अभियान चलाए गए थे, लेकिन जमीनी स्तर पर जागरूकता अभियान किस तरह से सफल हो पाए इस बात का अंदाजा अलीगढ़ के विधानसभा इगलास के गांव कजरौठ से लगाया जा सकता है, जहां ग्रामीणों का आरोप है उनके गांव में 700 से भी ज्यादा वोट है लेकिन 500 से ज्यादा वोट वोटर लिस्ट से गायब है।

महज 200 लोगों के द्वारा ही वोटिंग की गई है अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित रहे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा उनके द्वारा प्रदर्शन करते हुए प्रशासन व भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं उनका साफ तौर पर कहना है वह विशेष समुदाय से हैं यही कारण है उनके वोट को कटवा दिया गया है महिला व पुरुषों के द्वारा भारी संख्या में प्रशासन व मौजूदा सरकार के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की दूसरी ओर कुछ ऐसे भी वोटर थे जिनके पास वोटिंग की पर्ची तो थी लेकिन उनका वोट पहले ही डल चुका था जिसको लेकर उनके द्वारा जब पीठासीन अधिकारी से बात की गई तो उनका साफ तौर पर कहना था तुम्हारा वोट डल चुका है। 

वहीं, दूसरी ओर गुस्साए ग्रामीणों के द्वारा जमकर प्रदर्शन किया है अब देखना यह होगा मताधिकार का प्रयोग करने के लिए चलाए जा रहे तमाम तरह के अभियान क्या पूरी तरीके से चौपट हो गए या फिर वोटिंग से नाम गायब होना आम बात है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!