PWA ने राज्यपाल आनंदीबेन को सौंपा 5 सूत्रीय ज्ञापन, कहा- निर्धारित करें स्कूल फीस

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 05 Nov, 2020 06:08 PM

5 point memorandum submitted to anandiben by parents welfare association

अभिभावक कल्याण संघ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटले को ज्ञापन सौंपकर कोरोना के चलते लॉकडाउन के समय व उसके बाद ऑनलाइन शिक्षा के लिए न्यूनतम फीस निर्धारित करने की

लखनऊ: अभिभावक कल्याण संघ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटले को ज्ञापन सौंपकर कोरोना के चलते लॉकडाउन के समय व उसके बाद ऑनलाइन शिक्षा के लिए न्यूनतम फीस निर्धारित करने की सरकार से मांग की है। अभिभावक कल्याण संघ के प्रवक्ता विजय शर्मा ने बताया कि आज संघ के एक प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भेंट की और उन्हें शिक्षण संस्थानों द्वारा दबाव बनाकर फीस एवं अन्य शुल्क वसूले जाने के संबंध में पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने बताया कि ज्ञापन में मुख्य रुप से कोरोना में लॉकडाउन की अवधि के दौरान स्कूल बंद होने के बाद जुलाई से ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था के जारी रहने की अवधि में सरकार से न्यूनतम फीस निधारित करने की मांग की। शर्मा ने बताया कि संघ ने शिक्षण संस्थानों पर लॉकडाउन अवधि एवं ऑनलाइन शिक्षक व्यवस्था पर विभिन्न तरह के शुल्क की मांग कर अभिभावकों पर दबाने बनाने का आरोप लगाया है। ज्ञापन पर शुल्क की मनमानी पर रोक लगाने की मांग करते हुए वैध मदो पर कितनी धनराशि जाम करनी है ,यह भी सरकार निर्धारित करे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!