मेरठ में सास बनी पत्नी! 20 साल बेटी दिखाकर 45 साल की विधवा मां से करा दिया निकाह, पीड़ित ने भाई-भाभी पर लगाया बड़ा आरोप

Edited By Mamta Yadav,Updated: 17 Apr, 2025 11:00 PM

45 year old widow mother was married by showing 20 year old daughter

मेरठ में जहां एक युवक ने एसएसपी ऑफिस पहुंच कर न्याय की गुहार लगाते हुए बड़े ही हैरतअंगेज़ कर देने वाला मामला बताया। जहां पीड़ित ने अपने सगे भाई और भाभी पर आरोप लगाया कि उन्होंने पीड़ित की शादी की बात को कहते हुए एक युवती को दिखाया लेकिन शादी युवती की...

Meerut News, (आदिल रहमान): यूं तो पुलिस अधिकारियों के दरबार में आपने न्याय की गुहार लगाने वालों को अक्सर देखा होगा जो अपने साथ हुई ज़्यादती के चलते पुलिस अधिकारियों के दरबार में न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन इन सब के बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है मेरठ में जहां एक युवक ने एसएसपी ऑफिस पहुंच कर न्याय की गुहार लगाते हुए बड़े ही हैरतअंगेज़ कर देने वाला मामला बताया। जहां पीड़ित ने अपने सगे भाई और भाभी पर आरोप लगाया कि उन्होंने पीड़ित की शादी की बात को कहते हुए एक युवती को दिखाया लेकिन शादी युवती की मां से करा दी जिसके चलते पीड़ित युवक एसएसपी के दरबार में न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचा।
PunjabKesari
बड़े भाई नदीम और उसकी भाभी शायदा ने मिलकर उसके साथ किया धोखा: पीड़ित
दरअसल, मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के कब्रिस्तान वाली गली, मुमताज नगर, चुना भट्टी क्षेत्र के रहने वाले अज़ीम नाम का युवक एसएसपी के दरबार में न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचा। जहां पीड़ित ने अपने बड़े भाई नदीम और भाभी शायदा के खिलाफ प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। जहां पीड़ित का आरोप है कि उसके बड़े भाई नदीम और उसकी भाभी शायदा ने मिलकर धोखे से बीती 31 तारीख को फाजलपुर गांव के रहने वाली एक तलाकशुदा महिला से करा दी। जहां पीड़ित ने बड़ी हैरतअंगेज़ कर देने वाली कहानी भी सुनाई।

पीड़ित का आरोप है कि उसके भाई और भाभी ने उसे शादी के लिए एक 20 साल की युवती दिखाई थी लेकिन पीड़ित की शादी उस युवती से ना करा कर उसकी 45 वर्षीय विधवा मां से करा दी गई। पीड़ित का आरोप है कि उसने अपने साथ हुई घटना की शिकायत थाना पुलिस से भी की लेकिन थाना पुलिस उसकी समस्या का समाधान नहीं करा पाई जिसके चलते पीड़ित ने एसएसपी के दरबार में न्याय की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित युवक को इस मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!