Edited By Imran,Updated: 02 Jan, 2025 05:36 PM
शाही जामा मस्जिद की 40 पन्नों में सर्वे की रिपोर्ट पेश, मंदिर होने के मिले सबूत ?
Sambhal Jama Masjid: यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद (Sambhal Masjid) की सर्वे 40 पन्नों की रिपोर्ट रिपोर्ट आज अदालत में पेश कर दी गई है। दावा किया जा रहा है कि 50 से ज्यादा फूलों के निशान मिले हैं। गुम्बद की पहली पर को प्लेन किया गया है। बता दें कि 19 और 24 नवंबर को मस्जिद का सर्वे हुआ था। सूत्रों से पता चल रहा है कि मस्जिद के अंदर एक कुंआ मिला है जो कि आधा मस्जिद के अंदर है औऱ आधा बाहर है।
शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर होने का दावा पेश करने वाली याचिका सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट में 19 नवंबर को दाखिल की गई थी। इसके बाद उसी दिन शाही जामा मस्जिद का सर्वे किया गया था लेकिन सर्वे पूरा न होने के कारण कोर्ट कमिश्नर 24 नवंबर को फिर से शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने के लिए पहुंचे थे उनके साथ डीएम और एसपी भी मौजूद थे। लेकिन इस दौरान शुरू हो गया और इस दौरान हुई हिंसा में लगभग चार लोगों की मौत हुई।
जिसकी रिपोर्ट 9 दिसंबर को न्यायालय में पेश की जानी थी लेकिन कोर्ट कमिश्नर ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर न्यायालय से 15 दिन का समय मांगा था जो की 24 दिसंबर को पूरा हो गया था लेकिन कोर्ट कमिश्नर ने उसे दिन भी अपनी रिपोर्ट न्यायालय में पेश नहीं की। आज कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह राघव न्यायालय पहुंचे और उन्होंने सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट में सर्वे की रिपोर्ट पेश की इस विषय में जानकारी देते हुए कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने बताया कि आज उन्होंने की रिपोर्ट न्यायालय में पेश कर दी है जो कि लगभग 40 से 45 पन्नों की है।