Edited By Umakant yadav,Updated: 26 Jun, 2020 01:13 PM

जनपद के बारादरी थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने 2 पत्नियों की मौत होने के बाद 65 साल की उम्र में 25 साल की युवती से तीसरी शादी की। इसके बाद अब वह चौथी शादी करने की कोशिश में हैं, जबकि घर में 3 जवान...
बरेली: जनपद के बारादरी थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने 2 पत्नियों की मौत होने के बाद 65 साल की उम्र में 25 साल की युवती से तीसरी शादी की। इसके बाद अब वह चौथी शादी करने की कोशिश में हैं, जबकि घर में 3 जवान बेटियां खुद शादी के योग्य हैं। पिता की चौथी शादी की जानकारी होने पर बड़ी बेटी ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की। उसका कहना है कि पुलिस उसके पिता की हरकतों पर लगाम लगाए। जिसके बाद पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।
65 साल की उम्र में पिता चौथी शादी की कर रहे कोशिश: बेटी
बता दें कि एसएसपी दफ्तर में शिकायत करने पहुंची चक महमूद की बड़ी बेटी ने बताया कि उसकी मां की मौत हो चुकी है। वह तीन बहनें और दो जवान भाई हैं। उनकी मां से पहले उनकी सौतेली मां की भी मौत हो चुकी है। पिता की उम्र 65 साल है जबकि अब उन्होंने बिहार की 25 साल की महिला से तीसरी शादी कर ली है।
पिता उसकी और बाकी बहन-भाइयों की नहीं कर रहे शादी: बेटी
पिता अब चौथी शादी करने की फिराक में हैं। बेटी ने आरोप लगाया कि पिता उसकी और बाकी बहन-भाइयों की शादी नहीं कर रहे हैं। इतना ही नहीं अपनी संपत्ति में भी हिस्सा नहीं दे रहे हैं। बेटी ने न्याय की गुहार लगाई है।
पूरे इलाके में बना चर्चा का विषय
जिसके बाद बेटी की शिकायत पर सीओ-2 सीमा यादव ने स्थानीय थाना इंस्पेक्टर को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जहां एक तरफ पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है, वहीं मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।