Edited By Ramkesh,Updated: 30 Mar, 2025 06:22 PM

: सपा के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन के बयान पर मचा सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहे है। हिंदूवादी नेता ने रामजी सुमन माफी मांगने की मांग कर रहे हैं। इसकी कड़ी हिंदूवादी नेता मोहन चौहान ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी रामजीसुन को गोली मारने वाले...
लखनऊ: सपा के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन के बयान पर मचा सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहे है। हिंदूवादी नेता ने रामजी सुमन माफी मांगने की मांग कर रहे हैं। इसकी कड़ी हिंदूवादी नेता मोहन चौहान ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी रामजीसुन को गोली मारने वाले को 25 लाख के इनाम की देने की घोषणा की है। इस बयान को लेकर सपा नेताओं ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
आप को बता दें कि उत्तर प्रदेश के आगरा में कथित तौर पर एक दक्षिणपंथी संगठन से जुड़े लोगों ने राणा सांगा को लेकर हाल में दिए गए विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आए समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन के घर पर 26 मार्च को हमला किया। बयान से नाराज करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हरिपर्वत चौराहे के पास स्थित उनके घर में घुसकर खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। उन्होंने कहा कि लाठी-डंडे और तलवार लिए हमलावरों ने परिसर में खड़ी कारों में भी तोड़फोड़ की।
सोशल मीडिया पर कई दिनों से उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है। दो दिन से यह धमकी दी जा रही थी कि राज्यसभा सदस्य के आवास का घेराव किया जाएगा।” रणजीत ने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन को इसकी जानकारी थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि धमकी देने वालों को संरक्षण दिया।
गौरतलब है कि हाल ही में सुमन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्हें कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि राणा सांगा ‘गद्दार' थे, जिन्होंने बाबर को इब्राहिम लोदी को हराने के लिए आमंत्रित किया था। राणा सांगा 1508 से 1528 तक मेवाड़ के शासक थे।