Edited By Mamta Yadav,Updated: 24 Aug, 2024 07:33 PM
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के नौबस्ता घाट गंगा में नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से 4 दोस्त डूबने लगे। वहीं दोस्तों को डूबता देख एक दूसरे को बचाने का प्रयास किया लेकिन पानी अधिक होने से चारों डूबने लगे जिसके बाद...
Fatehpur News, (मो. यूसुफ): उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के नौबस्ता घाट गंगा में नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से 4 दोस्त डूबने लगे। वहीं दोस्तों को डूबता देख एक दूसरे को बचाने का प्रयास किया लेकिन पानी अधिक होने से चारों डूबने लगे जिसके बाद चीख-पुकार मच गई। आस-पास खड़े नाविको ने बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दो युवक डूब गऐ थे जिनको बचाया नहीं जा सका है। वहीं युवकों के शवों की तलाश के लिए एक किलोमीटर दूर तक जाल डलवा कर शवों को निकाला गया है।
बता दें कि खागा कोतवाली क्षेत्र के भखन्ने गांव के रहने वाले शोभित विश्वकर्मा, संजय मिश्रा, अरविंद कुमार ओर कौशाम्बी जिले के आलोक कुमार कुशवाहा जोकि चारों दोस्त है। आज शनिवार के दिन करीब 11 बजे के घर वालों को बिना बताए सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के नौबस्ता घाट गंगा नदी नहाने गए थे। गंगा नदी में नहाते समय चारों दोस्त गहरे पानी में चले गए और एक दूसरे को बचाने लगे इसी के चलते डूब गए। वहीं चीख पुकार की आवाज सुनकर आस पास मौजूद नाविकों ने गंगा नदी में डूब रहे अरविंद कुमार व आलोक कुमार कुशवाहा को बचा लिया। जबकि गंगा नदी में डूबने से शोभित विश्वकर्मा और संजय मिश्रा की मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखारों के मदद से एक किलोमीटर दूर नदी से दोनों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं थाना प्रभारी राजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि गंगा नदी में नहाते समय चार युवक नदी में डूब गए थे जिसमें दो युवकों की मौत हो गई है और दो युवकों को गोताखारों की मदद से बचा लिया गया है। परिजनों ने बताया कि यह चारों घर से बिना बताए गंगा नदी नहाने आये थे और गहरे पानी में जाने से डूब गए।