Edited By Ramkesh,Updated: 29 Aug, 2024 07:55 PM
उत्तर प्रदेश के बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र में एक किशोरी से बलात्कार के आरोप में एक युवक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) विक्रांत वीर ने बताया कि घटना 25 अगस्त को हुई जब कशिश सोनी नामक परिचित...
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र में एक किशोरी से बलात्कार के आरोप में एक युवक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) विक्रांत वीर ने बताया कि घटना 25 अगस्त को हुई जब कशिश सोनी नामक परिचित लड़की को शुभम वर्मा (22) के घर ले गई। वीर ने बताया कि लड़की की मां ने बुधवार को शिकायत दर्ज कराई कि वर्मा ने उसकी बेटी से बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें:- 'अन्याय करोगे तो 2 मिनट में हिसाब बराबर कर देंगे....', सपा नेता ने थाना प्रभारी की लगाई क्लास
Deoria News: (विशाल चौबे) उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ महिलाओं की सुरक्षा के दावे करते हैं, मगर उनकी पुलिस सीएम के दावों की पोल खोलती नजर आ रही है। ताजा मामला देवरिया का है, जहां मदनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में हैं। दरअसल, नेतवार गांव में दो पक्षों के बीच बच्चों को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें मारपीट की वजह से एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की। पुलिस दूसरे पक्ष के साथ मिलकर मामले को दबाने में लगी है।