Edited By Anil Kapoor,Updated: 29 Aug, 2024 02:40 PM
Deoria News: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ महिलाओं की सुरक्षा के दावे करते हैं, मगर उनकी पुलिस सीएम के दावों की पोल खोलती नजर आ रही है। ताजा मामला देवरिया का है, जहां मदनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में हैं। दरअसल,...
Deoria News: (विशाल चौबे) उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ महिलाओं की सुरक्षा के दावे करते हैं, मगर उनकी पुलिस सीएम के दावों की पोल खोलती नजर आ रही है। ताजा मामला देवरिया का है, जहां मदनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में हैं। दरअसल, नेतवार गांव में दो पक्षों के बीच बच्चों को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें मारपीट की वजह से एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की। पुलिस दूसरे पक्ष के साथ मिलकर मामले को दबाने में लगी है।
पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
पीड़ित युवती का आरोप है कि बच्चों के विवाद में 19 अगस्त को झगड़ा हुआ था। इस दौरान दूसरे पक्षों के लोगों ने उसकी मां समेत पूरे परिवार को लाठी डंडों से पिटाई की थी। जिससे इलाज के दौरान 24 अगस्त को उसकी मां की मौत हो गई। पीड़िता का आरोप है कि घटना का वीडियो मोबाइल में कैद है, मगर उसे दूसरे पक्ष के लोगों ने छीन रखा है और मामले में सुलह करने का दवाब बना रहे हैं। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ही नहीं प्रधान भी दूसरे पक्ष से मिला हुआ है। पीड़ित परिवार एसपी से भी मिल चुका है, मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
सपा नेता ने थाना प्रभारी को फोन पर लगाई क्लास
इसी मामले की जानकारी जानकारी सपा नेता मुरली मनोहर जायसवाल को मिली तो उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उसी दौरान थाना प्रभारी को फोन लगा दिया और कानून का पाठ पढ़ाने लगे। सपा नेता मुरली मनोहर जायसवाल ने पुलिस परिवार पर महिला की मौत का मामला दबाने का आरोप लगाया है। सपा नेता का कहना है कि अगर प्रशासन ने पीड़ित परिवार को न्याय नहीं दिलाया तो वो पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे।