10वीं के छात्र ने कबाड़ से बनाई 'टचलेस ऑटोमेटिक सेनेटाइजर मशीन, खर्च हुए महज 250 रुपए

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 29 May, 2020 04:18 PM

10th student made  touchless automatic sanitizer machine from junk

कोरोना वायरस का संक्रमण देश भर में तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से खुद यह अपील की है कि दूरी बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करें। इसके साथ ही बार-बार हाथ धोने को भी कहा...

वाराणसीः कोरोना वायरस का संक्रमण देश भर में तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से खुद यह अपील की है कि दूरी बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करें। इसके साथ ही बार-बार हाथ धोने को भी कहा जा रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश स्थित PM के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कक्षा 10 में पढ़ने वाले छात्र ने कमाल कर दिया है। महज 15 साल के इस छात्र ने घर के कबाड़ और महज 250 रुपये की लागत से 'टचलेस ऑटोमेटिक सेनेटाइजर मशीन' बना डाली है।

छात्र विवेक ने बताया कि टचलेस सेनेटाइजर मशीन की प्रेरणा उन्हें PM मोदी के उस कथन से मिली जिसमें उन्होंने कहा था कि किसी भी चीज को छूने से बचें। विवेक ने बताया कि उन्होंने घर के कुछ कबाड़ और कुछ बाजार से चीजों को खरीदकर टचलेस सेनेटाइजर मशीन बनाई है। इस मशीन के आगे अपना हाथ ले जाइए और ये आपको खुद ही बगैर छुए मशीन में भरा सेनेटाइजर दे देती है।

विवेक ने बताया कि इस मशीन को बनाने में आईआर सेंसर, रजिस्टर और एडाप्टर जैसी चीजें यूज की गई हैं। इन चीजों को बाजार से खरीदने में सिर्फ 250 रुपये खर्च हुए हैं। विवेक चाहते हैं कि उनके बनाए गए मशीन का इस्तेमाल सरकारी दफ्तर, स्कूल और अस्पताल में हो। साथ ही वो चाहते हैं कि PM मोदी और CM योगी उनकी मशीन को लॉन्च करें।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!