बेंच पर बैठे थे 3 संदिग्ध, RPF जवानों को देख करने लगे सोने का नाटक- फिर एक शब्द बोला और चढ़ गए हत्थे

Edited By Anil Kapoor,Updated: 11 Jul, 2025 02:16 PM

rpf pretended to be asleep  one word  revealed secret 3 suspects arrested

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की टीम ने एक संयुक्त जांच अभियान चलाया। स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आरपीएफ जवान यात्रियों पर नजर रख रहे थे। तीन संदिग्ध व्यक्ति...

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की टीम ने एक संयुक्त जांच अभियान चलाया। स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आरपीएफ जवान यात्रियों पर नजर रख रहे थे। तीन संदिग्ध व्यक्ति बेंच पर बैठे थे, जो जवानों को देखकर अचानक सोने का नाटक करने लगे। जवानों ने उनकी हरकत देख ली, लेकिन कुछ कहे बिना आगे बढ़ गए और बेंच के पीछे जाकर खड़े हो गए।

बेंच के पीछे खड़े जवानों को देख चोरों से हुई गलती, हंसी के बाद गिरफ्तारी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जवानों के बेंच के पीछे खड़े होने का पता चलते ही तीनों ने राहत की सांस ली और जोर से हंस पड़े, कहने लगे "फिर दे दिया चकमा।" तभी आरपीएफ जवानों ने तेजी से उनका पीछा किया और उन्हें घेर कर पकड़ लिया। तीनों चोर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन जवानों ने उन्हें पकड़ लिया और पूछताछ शुरू की।

तीनों चोरों ने पूछताछ में किए बड़े खुलासे
पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना नाम बताया—सुनील जो फाफामऊ प्रयागराज का निवासी है, प्रमोद धरीकार निवासी विंध्याचल और दीपक कुमार निवासी जिगना मिर्जापुर। उन्होंने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से शातिर चोर हैं। ट्रेन और रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों से मोबाइल फोन और कीमती सामान चोरी करते थे। इनके कब्जे से 4 चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इनकी गिरफ्तारी से कई पुराने चोरी के मामले भी सुलझ गए हैं। आरपीएफ और जीआरपी की टीम लगातार ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!