Edited By Anil Kapoor,Updated: 10 Jul, 2025 11:57 AM

Lucknow News: लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां दो युवकों ने घर में घुसकर एक महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस अभी बदमाशों की तलाश में......
Lucknow News: लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां दो युवकों ने घर में घुसकर एक महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस अभी बदमाशों की तलाश में लगी हुई है।
घर में घुसने के लिए बदमाशों ने बनाया एसी ठीक करने का बहाना
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना बुधवार दोपहर की है। जहां हरीश पांडे नाम के व्यक्ति का घर है जो विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग में अंडर सेक्रेटरी के पद पर काम करते हैं। दो युवक घर में एसी ठीक करने के बहाने आए थे। उन्होंने घर के बाहर आवाज लगाई, "पांडे जी, पांडे जी।" ये आवाज सुनकर हरीश की पत्नी शशि पांडे बाहर आईं। युवकों ने कहा कि उन्हें एसी रिपेयर करने के लिए भेजा गया है। लेकिन शशि ने देखा कि घर में कोई समस्या नहीं थी, इसलिए उन्होंने उन युवकों को घर में घुसने से मना कर दिया। फिर वे दोनों जबरदस्ती घर में घुसने लगे। इस बीच शशि अपने बच्चे से बात करने के लिए मुड़ीं, तो एक युवक ने उनका मुंह दबा दिया। दूसरे युवक ने उनके दोनों कानों की बालियां खींच लीं और उन्होंने शशि की अंगूठी भी छीनने की कोशिश की।
बदमाशों ने महिला पर धारदार हथियार से हमला कर की लूटपाट
बताया जा रहा है कि जब शशि ने इसका विरोध किया, तो दोनों बदमाशों ने धारदार हथियार से उनके गले पर वार कर दिया। इससे वह बहुत लहूलुहान हो गईं। इसके बाद युवकों ने उन्हें धक्का दिया जिससे उनका सिर दीवार से टकरा गया। इस पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं घटना की खबर मिलते ही पुलिस तुरंत वहां पहुंची और शशि को अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए आसपास के थानों की मदद से बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी विकास राय का कहना है कि मामले की जांच जारी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों को जल्द पकड़ने का प्रयास कर रही है।