Edited By Anil Kapoor,Updated: 28 Oct, 2024 11:11 AM
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस हिरासत में यवुक की मौत का मामला काफी चर्चा में है। सोमवार यानी आज (28 अक्टूबर) मृतक युवक मोहित पांडे के परिवार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। सीएम...
Lucknow News: (अश्वनी कुमार सिंह) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस हिरासत में यवुक की मौत का मामला काफी चर्चा में है। सोमवार यानी आज (28 अक्टूबर) मृतक युवक मोहित पांडे के परिवार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। सीएम योगी ने पीड़ित परिवार से घटना के बारे में जानकारी ली और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं सीएम योगी ने पीड़ित परिवार को इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का भी भरोसा दिलाया। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने मृतक मोहित पांडे के परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक मोहित पांडे का परिवार लखनऊ की बख्शी तालाब सीट से भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के साथ सुबह लगभग 10 बजे सीएम योगी के सरकारी आवास पहुंचा। जहां उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान सीएम योगी ने परिवार को 10 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की वहीं हरसंभव मदद का भी आश्वासन दिया। सीएम योगी ने कहा कि सरकार मृतक के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाएगी और इस मामले में किसी भी दोषी को बख्सा नहीं जाएगा।
गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ में पुलिस ने शुक्रवार रात दो सगे भाइयों को घर से उठाया था। शनिवार की सुबह हिरासत में एक की मौत हो गई। हवालात में साथ बंद दूसरे भाई ने हकीकत बताई। कहा कि भाई प्यासा था। वह पानी मांग रहा था। लेकिन, किसी उसे पानी तक नहीं पिलाया। उसे टॉर्चर किया गया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह तड़पकर उसकी जान निकली होगी। मामला चिनहट थाना क्षेत्र के देवा रोड स्थित अपट्रान इलाके का है। यहां से शुक्रवार रात पुलिस दो भाइयों मोहित पांडेय और शोभाराम पांडेय को झगड़े के एक मामले में घर से उठाकर ले गई थी। शनिवार को मोहित पांडेय (32) की मौत हो गई।
मृतक युवक के घरवालों ने किया हंगामा
भाई की मौत के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस ने दूसरे भाई को तत्काल छोड़ दिया। खबर मिली तो रोते बिलखते घरवाले पहुंचे। घरवालों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाकर सड़क पर हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की भी हुई। इसका वीडियो भी सामने आया है।
चीखता रहा भाई, लेकिन नहीं खोला किसी ने भी दरवाजा
भाई शोभाराम पांडेय ने बताया कि हवालात में रात को भाई की तबीयत खराब हो गई। हमने दरवाजा खोलने के लिए कहा तो पुलिसवालों ने गाली दी। लेकिन, दरवाजा नहीं खोला। अंदर बहुत अधिक गंदगी थी। भाई का पेट दर्द हो रहा था। उसे लैट्रिन जाना था। फिर भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला। हम चीखते रहे, लेकिन दरवाजा नहीं खोला।
पानी मांग रहा था मोहित... लेकिन नहीं मिला
मृतक के भाई ने बताया कि लॉकअप में भाई ने बताया था कि उसे पीटा गया है। काफी टॉर्चर किया गया है। इसे प्यास लगा थी। वह पानी मांग रहा था। लेकिन, किसी ने उसे पानी नहीं पिलाया। इसके बाद तड़पकर हमारे की भाई की मौत हो गई।