Lucknow News: महिला सिंगर ने लगाया रेप और ब्लैकमेल का आरोप, यूपी में दोस्त के खिलाफ दर्ज कराई FIR

Edited By Anil Kapoor,Updated: 28 Apr, 2024 10:41 AM

lucknow news female singer accused of rape and blackmail

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा पुलिस थाना क्षेत्र में 29 वर्षीय एक गायिका ने अपने पुरुष परिचित पर शराब में नशीला पदार्थ मिलाने और आर्थिक मदद के बहाने उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है। शनिवार को दर्ज की गई एफआईआर में...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा पुलिस थाना क्षेत्र में 29 वर्षीय एक गायिका ने अपने पुरुष परिचित पर शराब में नशीला पदार्थ मिलाने और आर्थिक मदद के बहाने उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है। शनिवार को दर्ज की गई एफआईआर में शिकायतकर्ता ने कहा कि उसने अपने गायन करियर को गति देने के लिए अपने सोने के गहने गिरवी रखकर एक स्टूडियो खोला था, लेकिन स्टूडियो के इंटीरियर डेकोरेटर द्वारा और पैसे मांगने के कारण उसके पास नकदी की कमी हो गई। महिला ने बताया कि इसी दौरान उसका परिचय आशियाना के साहूकार बृजेश यादव से हुआ था।

सिंगर ने लगाया रेप और ब्लैकमेल का आरोप
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता ने कहा कि बृजेश मेरी मदद करने के लिए तैयार हो गया और उसने मुझे पैसे देने और समझौते के लिए एक स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करने के लिए अपने कार्यालय में बुलाया। जब मैं उनके कार्यालय पहुंची, तो उन्होंने मुझे नशीला पदार्थ मिला हुआ शीतल पेय पीने को दिया। मैं बेहोश हो गई जिसके बाद उसने मेरे साथ बलात्कार किया और घटना का मोबाइल फोन पर वीडियो बना लिया। इसके बाद, उसने मुझे ब्लैकमेल किया और एक महीने से अधिक समय तक मेरा यौन शोषण किया। पारा के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) बृजेश कुमार वर्मा ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!